14 से 22 जनवरी तक यूपी के हर मंदिर में होगा रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ, योगी सरकार करेगी आयोजन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के लोकार्पण समारोह की व्यवस्था कर रहा है. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के तौर पर शामिल होने वाले हैं.

kashi vishwanath temple
शिल्पी सेन
  • लखनऊ ,
  • 28 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर यूपी के सभी प्रतिष्ठित मंदिर ‘राममय’ होंगे. पूरे प्रदेश में राज्य सरकार रामायण-रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके लिए हर जिले के 'पर्यटन और संस्कृति परिषद' के जरिए स्थानीय कलाकारों और लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग धन की व्यवस्था करेगा. हालांकि इसके लिए अभी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के लोकार्पण समारोह की व्यवस्था कर रहा है. इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के तौर पर शामिल होने वाले हैं. वहीं ट्रस्ट ने इस बात का आह्वान भी किया है कि देश भर के मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजन किया जाए. हालांकि इसकी जिम्मेदारी आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद सम्भाल रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.

14 से 22 जनवरी तक होगा पाठ
योगी सरकार प्रदेश भर में सभी ज़िलों में प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक लगातार रामायण, रामचरितमानस का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग पैसे की व्यवस्था करेगा. हर जिले में 'ज़िला पर्यटन और संस्कृति परिषद' के माध्यम से इसका आयोजन होगा और पैसा भी परिषद के खाते में भेजा जाएगा. जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद का अध्यक्ष जिलाधिकारी होता है. साथ ही इसमें जिला पर्यटन अधिकारी भी होता है. 

लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
इसके अलावा अयोध्या की सीमा से सटे 6 ज़िलों में रोड कनेक्टिविटी (Road connectivity) पर सुविधाएं विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है. इन सभी 6 एंट्री पॉइंट पर पर्यटन विभाग अपनी जमीन खरीद कर स्वागत द्वार बनाएगा. यहां ठहरने की, खाने की व्यवस्था और CNG स्टेशन और पेट्रोल पंप होगा. छाया और पानी और सैनीटेशन की व्यवस्था भी होगी. 14 कोसी और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर सभी सुविधाएं होंगी. हर 200 मीटर पर रीफ्रेशमेंट की व्यवस्था होगी.

इधर बुधवार को आने वाले यूपी के अनुपूरक बजट में भी धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन पर जोर रहेगा. अनुपूरक बजट से पहले बात करते हुए यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने ये संकेत दिया कि सरकार बुधवार को पेश होने वाले अनुपूरक बजट में अयोध्या-काशी के साथ अन्य धार्मिक नगरी पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था कर सकती है. जयवीर सिंह ने एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण हो रहा है. इसलिए पर्यटकों और रामभक्तों के अयोध्या आने जाने ठहरने में, गाड़ी की पार्किंग में कोई दिक्कत न हो इसके लिए बड़ी योजना बनाई गई है.

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सनातन संस्कृति को आगे ले जाने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. अयोध्या और काशी ही नहीं सनातन संस्कृति से जुड़े अन्य स्थलों को आगे ले जाने के लिए और उनके विकास के लिए साथ ही उनकी व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए योगी सरकार काम कर रही है. अयोध्या में मंदिर लोकार्पण से पहले युद्ध स्तर पर योजनाएं आगे बढ़ाई जाएंगी.

 

Read more!

RECOMMENDED