आज यानी 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा.यह मंगलवार विशेष रूप से विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक बड़ा दिन होने जा रहा है क्योंकि यह ब्लड मून कम से कम अगले तीन वर्षों तक आप फिर से नहीं देख पाएंगे.
इसे ब्लड मून के रूप में जाना जाता है. यह पृथ्वी के सूर्यास्त और सूर्योदय के प्रकाश से एक लाल-नारंगी दिखाई देगा. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार, ग्रहण के चरम पर, चंद्रमा 242,740 मील (390,653 किलोमीटर) दूर होगा. आसमान साफ होने पर आप दूरबीन से ये नजारा देख पाएंगे.
इस चंद्र ग्रहण के बारे में कुछ अनजानी बातें
- बता दें कि ये प्रक्रिया आपको अगले तीन साल तक नहीं देखने को मिलेगी.
- यूरेनस एक चमकीले तारे के समान, चंद्रमा के ऊपर केवल एक उंगली की चौड़ाई में दिखाई देगा.
- संपूर्णता लगभग 1 1/2 घंटे तक चलेगी यानी सुबह 5:16 से 6:41 बजे तक ईएसटी. इस बीच पृथ्वी सीधे चंद्रमा और सूर्य के बीच से गुजरती है.
- पूर्ण चंद्रग्रहण पूरे उत्तरी अमेरिका में पूर्वाभास के घंटों में दिखाई देगा. इसके अलावा ये पूरे एशिया, ऑस्ट्रेलिया और शेष प्रशांत क्षेत्र में भी दिखाई देगा.
- दक्षिण अमेरिका में मंगलवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण की एक झलक, अगर मौसम अनुकूल रहा तो दिख सकती है. हालांकि अफ्रीका, मध्य पूर्व और अधिकांश यूरोप को 2025 तक इंतजार करना होगा.
- यह इस साल का दूसरा पूर्ण चंद्रग्रहण है. पहला मई में था. इसके बाद अगला ग्रहण 2025 तक नहीं होगा. इस बीच बहुत सारे आंशिक चंद्र ग्रहण उपलब्ध होंगे.