अजमेर और रामेश्वरम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा, फिर शुरू होगी साप्ताहिक हमसफर ट्रेन

Indian Railways Latest Update: अजमेर से रामेश्वरम तक चलने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने दोबारा चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन चित्तौड़गढ़, रतलाम, लक्ष्मीबाई नगर (इंदौर) और रतलाम रेल मंडल के मक्सी के रास्ते होकर गुजरेगी.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • ट्रेन में सिर्फ एक स्लीपर कोच
  • 18 दिसंबर को चलेगी पहली ट्रेन

Indian Railways Latest Update: लॉकडाउन खुलने के बाद से धीरे-धीरे हर सेक्टर पटरी पर दोबारा लौट रहा है. ऐसे में काफी समय से बंद या घाटे का सामना कर रहे कई सेक्टर वापस अपने उसी दौर में लौट चुके हैं. रेलवे मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़ी कई ट्रेनों को दोबारा से चालू करने का फैसला किया है. वहीं साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनों को भी इसमें शामिल किया गया है.

इस बीच अजमेर से रामेश्वरम तक चलने वाली साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Ajmer Rameswaram Humsafar Express) को रेलवे ने दोबारा चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन चित्तौड़गढ़, रतलाम, लक्ष्मीबाई नगर (इंदौर) और रतलाम रेल मंडल के मक्सी के रास्ते होकर गुजरेगी. 

पहले अजमेर से शुरू होगी
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 20973 अजमेर से रमेश्वरम साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 दिसंबर से चलने लगेगी जबकि ट्रेन संख्या 20974 रामेश्वरम से अजमेर साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 दिसंबर से चलेगी. 

कहां से होकर गुजरेगी?
ट्रेन संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम प्रत्येक शनिवार को अजमेर से 8.10 बजे प्रस्थान करेगी और 11 बजकर 15 मिनट पर चित्तौड़गढ़ और रात 12.18 बजे नीमच, मंदसौर 1.10 बजे, रतलाम 3.15 बजे, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 4.26 बजे, लक्ष्मीबाई नगर (इंदौर) 5.10 बजे, देवास सुबह 5.56 बजे और मक्सी 6.50 बजे और सोमवार को रात 9 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी.

रामेश्वरम से आने वाली ट्रेन
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20974 रामेश्वरम से अजमेर प्रत्येक मंगलवार को रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी जो गुरुवार को 11.38 बजे मक्सी, दोपहर 12.13 बजे देवास, दोपहर 1.15 बजे लक्ष्मीबाई नगर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 2.15 बजे, रतलाम 3.45 बजे, मंदसौर 4.56 बजे, नीमच 5.56 बजे और शाम 7.30 बजे चित्तौड़गढ़ और रात 11.05 बजे अजमेर पहुंचेगी. 

ट्रेन में सिर्फ एक स्लीपर कोच
ट्रेन में सोलह थर्ड एसी और एक स्लीपर डिब्बा होगा. दोनों तरफ से ट्रेन का स्टॉपेज भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अलुवा, तिरुचिरापल्ली और मनामदुरै होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED