मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब किसानों को तोहफा दिया है. मंगलवार को एक कल्याणकारी योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 4000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति वर्ष कर दिया है. यह राशि किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सालाना 6000 रुपए के अतिरिक्त दी जाएगी. इस तरह से किसानों को साल में कुल 12000 रुपए मिलेंगे.
सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों को 6,000 रुपए (तीन समान किस्तों में) प्रति वर्ष मिलेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 'लाडली बहना' योजना के लाभार्थियों की तरह किसानों को भी अब प्रति माह 1,000 रुपए मिलेंगे यानी प्रधानमंत्री से आपको 6,000 रुपए और एमपी सरकार की तरफ से 6,000 रुपए मिलेंगे जो कि 12,000 रुपए सालाना और 1,000 रुपए मासिक होता है.
पहले मिलते थे चार हजार रुपए
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सीएम ने राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपए सालाना दे रहे हैं इसलिए जब मैं चौथे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बना तो मैंने भी किसानों को चार हजार रुपए देने का फैसला किया और कुल राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपए हो गई. अब किसानों को और अधिक राशि मिलेगी.
ट्रैक्टर धारक परिवार को भी लाडली बहना योजना का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे, जहां ट्रैक्टर हैं. योजना के प्रावधानों में पूर्व में तय किया गया था कि चार पहिया वाहन जिस परिवार के पास है, उस परिवार की महिला सदस्य को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्रता नहीं होगी. अब ट्रैक्टर रखने वाले परिवार को भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना में धनराशि की व्यवस्था करते हुए 1000 रुपए से क्रमश: बढ़ाते हुए 3000 रुपए तक प्रत्येक बहन को प्रदान किए जाएंगे.