मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की तर्ज पर MP के भोपाल में भी पॉड स्टेशन शुरू कर दिया गया है. यहां पर यात्री 200 रुपये चुकाकर आराम कर पाएंगे. इस आधुनिक सुविधा का उद्घाटन भोपाल सांसद आलोक शर्मा और डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस पॉड होटल की शुरुआत की गई है क्योंकि वर्तमान वेटिंग लाऊंज में जगह बहुत कम है और लंबे समय से वेटिंग लाउंज या रेस्ट एरिया बनाने को लेकर विचार किया जा रहा था.
इस पॉड होटल की सुविधा IRCTC की वेबसाइट या फिर ऑफलाइन ली जा सकेगी लेकिन इसके लिए आपके पास पीएनआर नंबर होना अनिवार्य है. इस पॉड होटल में कुल 78 पॉड्स बनाए गए हैं. इनमें से 58 सिंगल पॉड है जबकि 20 फैमिली पॉड हैं जिनमें दो एडल्ट और दो बच्चे आराम कर सकते हैं.
इतना होगा पॉड का चार्ज
58 सिंगल पॉड में से 40 पॉड पुरुषों के लिए हैं जबकि 18 पॉड महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. सिंगल पॉड के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है वो 3 घंटे के लिए 200 रुपये, 6 घंटे के लिए 350 रुपये, 9 घंटे के लिए 500 रुपये, 12 घंटे के लिए 700 रुपये और 24 घंटे के लिए 900 रुपये है जबकि फैमिली पॉड के लिए यह राशि क्रमशः 400, 700, 900, 1100 और 1500 रुपये रहेगी. हर पॉड में तकिया, बेडशीट, लाइट, फोन, चार्जिंग सॉकेट, लॉकर और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
देश का दूसरा पॉड होटल
यह पॉड होटल उन यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, जो कम खर्च में आरामदायक ठहराव चाहते हैं. खासकर ट्रांजिट में रुके यात्रियों के लिए यह सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी. भारत में अब दो रेलवे स्टेशन हैं जो यात्रियों के लिए पॉड रिटायरिंग रूम की सुविधा प्रदान करते हैं. 2021 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई पॉड सुविधा के बाद यह भारत में दूसरी पॉड सुविधा है.
-रवीश पाल सिंह