Maha Kumbh Mela: 'कुंभ के मेले में बिछड़े तीन भाई.. अब जरूर मिलेंगे'... AI तकनीक के जरिए मेले में बिछड़े अपनों को मिला रहा 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर, ऐसे करता है काम

महाकुंभ में शहर भर में नजर रखने के लिए तकरीबन 2800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनमें से 328 AI कैमरे भी लगाए गए हैं जो कि मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने में मदद करता है.

lost and found centres
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • अपनों से मिला रहा खोया-पाया केंद्र
  • खोया-पाया केंद्र ने परिवार से मिलाया

कुंभ का मेला देखने आए भाई-बहनों का बिछड़ना और फिर सालों बाद मिलने का किस्सा आपने फिल्मों में जरूर देखा होगा. इस सब्जेक्ट पर कई कहानियां बुनी गई हैं लेकिन अब जमाने के साथ हमारी टेक्नोलॉजी भी बड़ी एडवांस हो गई है जिसमें कुंभ में बिछड़े लोगों को मिलने के लिए सालों-साल इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि कुछ घंटों में आप अपनों से मिल जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार AI तकनीक की मदद से कुंभ में बिछड़े लोगों को मिलवाने का काम कर रही है.

अब तक बिछड़ चुके हैं सैकड़ों लोग
महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक मेला माना जाता है. इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज में आयोजित किया गया है. इस बार इस आयोजन में देश दुनिया से लाखों भक्त आ रहे हैं. इतनी बड़ी भीड़ के कारण, लोगों, खासकर बच्चों के बिछड़ जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. अब तक इस मेले में लगभग 5000 लोग अपनों से बिछड़ चुके हैं, लेकिन देर सबेर इन्हें इनके अपनों से मिलवाने का काम योगी सरकार कर रही है. 

AI मिलाएगा बिछड़ों को 
कुंभ में बिछड़े लोग AI बेस्ड खोया-पाया (lost-and-found) तकनीक की बदौलत कुछ ही घंटों में अपने परिजनों से मिल पा रहे हैं. इसके लिए महाकुंभ में शहर भर में नजर रखने के लिए तकरीबन 2800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनमें से 328 AI कैमरे भी लगाए गए हैं जो कि मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने में मदद करता है.

कैसे करता है काम?
अगर आपका अपना कोई आपसे बिछड़ जाता है तो आपको खोए हुए व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आईडी भी देनी होगी. जिसके बाद AI उस व्यक्ति का चेहरा पहचानकर उसकी तलाश करना शुरू कर देगा. AI से लैस कैमरे तुरंत फोटो खींचकर व्यक्ति की पहचान कर लेंगे. इसके साथ ही खोए हुए व्यक्ति की जानकारी को सोशल मीडिया फेसबुक और एक्स पर अपलोड कर दिया जाएगा. इससे खोए हुए व्यक्ति की जल्द से जल्द तलाश में मदद मिलेगी. खोए हुए व्यक्तियों को ढूंढने के लिए अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग एसओपी तैयार किए गए हैं. सभी जानकारी मिलने के बाद AI कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाते हैं और जल्द से जल्द आपको आपके अपने परिजनों से मिलवाते हैं.

पहले देना होगा अपने होने का प्रमाण
बता दें कि गुमशुदा के मिलने के बाद किसी भी व्यक्ति को ले जाने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा वो वही व्यक्ति है जिसे आप ढूंढ रहे थे. साथ ही आपको उस व्यक्ति की पहचान प्रमाणित करनी होगी. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु  सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. इस खोया-पाया केंद्र की मदद से न केवल श्रद्धालु बिना किसी टेंशन के कुंभ घूम सकते हैं, बल्कि खो जाने पर आसानी से खोया-पाया केंद्र में रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED