देवेंद्र फडणवीस आज यानी 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. क्या देवेंद्र फडणवीस देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं? अगर वो सबसे अमीर सीएम नहीं हैं तो कौन है देश का सबसे पैसे वाला मुख्यमंत्री? देवेंद्र फडणवीस की नेटवर्थ कितनी है? किस राज्य का सीएम सबसे गरीब है? चलिए इन सारे सवालों के जवाब बताते हैं.
देवेंद्र फडणवीस की नेटवर्थ-
चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर शपथ लेने जा रहे देवेंद्र फडणवीस की नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपए है. जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपए की देनदारी है. साल 2023-24 में फडणवीस की कुल इनकम 79.3 लाख रुपए थी. जबकि 2022-23 में उनकी इनकम 92.48 करोड़ रुपए थी.
देवेंद्र फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम सोना है. उनके पास कोई कार नहीं है. उनकी पत्नी के पास भी 4 पहिया गाड़ी है. फडणवीस के पास 3 करोड़ का एक घर और 47 लाख का दूसरा घर है.
कौन हैं देश का सबसे अमीर सीएम-
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री नहीं हैं. देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में टॉप पर पेमा खांडू का नाम है. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में पेमा खांडू की संपत्ति 277 करोड़ रुपए है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में पेमा खांडू के पास 163 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी.
देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री-
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं. उनके पास सिर्फ 15.38 लाख रुपए की संपत्ति है. ये संपत्ति उन्होंने खुद कमाई है. ममता बनर्जी के पास 9 ग्राम जेवर हैं. उनके पास Immovable Assets के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं है.
ममता बनर्जी ने कई किताबें लिखी हैं. उनकी रॉयल्टी से अपना खर्च चलाती हैं. ममता बनर्जी जब से मुख्यमंत्री बनी हैं, तब से उन्होंने सैलरी क्लेम नहीं की है और ना ही वो संसद से मिल रही पेंशन उठाती हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह और केरल के सीएम पिनाराई विजयन की कुल संपत्ति एक करोड़ रुपए से थोड़ी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: