वैक्सीन लगवाइये इनाम पाइये...यहां टीका लेने वालों को मिलेगा बंपर उपहार, जानें क्या है ऑफर?

12 से 24 नवंबर तक के बीच टीकाकरण कराने वालों को, लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें पहला इनाम जितने वाले को एक रेफ्रिजरेटर, दूसरा इनाम जितने वाले को वॉशिंग मशीन, वहीं तीसरा इनाम जितने वाले को एलईडी टेलीविजन सेट का इनाम मिलेगा. इसके अलावा, 10 नागरिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर मिलेगा.

कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को मिलेगा इनाम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • 12 से 24 नवंबर तक टीके की खुराक लेने वालों मिलेगा इनाम
  • इनाम में मिल सकता है एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर से लेकर वाशिंग मशीन तक

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी कोरोना महामारी पर काबू पाने के पूरी तरह से तैयार हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड के टीके लेने के लिए प्रोत्साहित करने के एक प्रयास में महाराष्ट्र में चंद्रपुर नगर निगम ने एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर से लेकर वाशिंग मशीन तक के आकर्षक पुरस्कारों के साथ टीकाकरण बंपर लकी ड्रॉ की घोषणा की गई है. नगर निगम ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, 12 से 24 नवंबर तक टीकाकरण केंद्रों पर आने वाले नागरिकों को इन पुरस्कारों को जीतने का मौका मिलेगा.

12 से 24 नवंबर के बीच टीकाकरण पर मिलेगा इनाम 
मेयर राखी संजय कंचरलावर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नागरिकों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद, नागरिक आयुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से अपने निकटतम नागरिक-संचालित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण कराने की अपील भी की. जो लोग 12 से 24 नवंबर के बीच टीकाकरण कराएंगे, उन्हें लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें पहला इनाम जितने वाले को एक रेफ्रिजरेटर, दूसरा इनाम जितने वाले को वॉशिंग मशीन, वहीं तीसरा इनाम जितने वाले को एलईडी टेलीविजन सेट का इनाम मिलेगा. इसके अलावा, नागरिक निकाय के अनुसार, 10 नागरिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर मिलेगा.

टीकाकरण अभियान को मिलेगा बढ़ावा
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 नागरिकों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 99,620 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. हालांकि शहर में कुल पात्र व्यक्तियों की तुलना में टीकाकरण की संख्या अभी भी कम है. महापौर का कहना है कि नगर निकाय के स्वास्थ्य विभाग ने यहां 21 केंद्रों पर टीकाकरण सुविधाएं स्थापित की हैं और सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए. नगर निकाय ने अपनी विज्ञप्ति में यह भी कहा कि उसने निर्णय लिया है कि फेरीवालों, आवश्यक सेवा प्रदाताओं और दुकानदारों को कम से कम एक खुराक लेने का अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा, अन्यथा उन्हें शहर के बाजारों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

शत-प्रतिशत टीकाकरण का है लक्ष्य
नागरिक आयुक्त ने कहा कि, "सरकार ने शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए हैं. इसलिए, प्रत्येक प्रतिष्ठान को अपने कर्मचारियों को टीका लगवाने की योजना बनानी चाहिए और आम जनता को भी 30 नवंबर से पहले वैक्सीन की खुराक ले लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं सहित हर सेवा प्रदाता और जनता के लगातार संपर्क में आने वालों के लिए टीकाकरण कराना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र भी रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर कभी भी उसका प्रमाण दिया जा सके. 

Read more!

RECOMMENDED