Mahila Samman and Sanjeevani Yojana: दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए केजरीवाल की योजना को लेकर सियासी बवाल, जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब

केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और उसके ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने और चुनाव बाद इसे बढ़ा कर 2100 करने की घोषणा की थी. उसी तरह से संजीवनी योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का भी ऐलान किया गया था.

Arvind Kejariwal
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर लगा 'ब्रेक'
  • चुनावी ऐलानों पर विवाद AAP के लिए बड़ा झटका

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल ने महिला और बुजुर्गों के लिए कुछ बड़ी योजनाएं इस उम्मीद के साथ घोषणा कि इन योजनाओं जरिए चुनावों में उनकी पार्टी पर वोट बरसेंगे. लेकिन इससे पहले ही इन योजनाओं से जुड़े सरकारी विभागों ने अखबारों में विज्ञापन छपवा कर इन ऐलानों की वैधता पर सवाल खड़े कर दिए. आज हम आपको बता रहे हैं इस पूरे मामले और इससे जुड़े अहम सवालों के बारे नें. 

केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर क्यों लगा 'ब्रेक' 
जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं की है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने महिला और बुजुर्गों के लिए दो बड़ी योजनाओं का जोर शोर से ऐलान किया था. लेकिन केजरीवाल की दो बड़ी चुनावी घोषणाओं पर दिल्ली सरकार ने ही ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली सरकार के दो विभागों ने बुधवार को बकायदा अखबारों में विज्ञापन छपवाकर कहा कि केजरीवाल ने महिला और बुजुर्गों के लिए जिन योजनाओं का ऐलान किया है वैसी कोई योजना है ही नहीं. 

केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल और उसके ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने और चुनाव के बाद इसे बढ़ा कर 2100 करने की घोषणा की थी. उसी तरह से संजीवनी योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का भी ऐलान किया गया था. लेकिन महिला बाला विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने विज्ञापन जारी करके कहा है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है. इतना ही नहीं, विभागों ने लोगों को कार्ड बनाने के नाम पर निजी जानकारी न देने की भी सलाह दी है. 

क्या चुनावी ऐलानों पर विवाद AAP के लिए बड़ा झटका है? 
आम आदमी पार्टी ने महिला और बुजुर्गों के लिए योजनाओं का ऐलान करके दिल्ली में बढ़त बनाने की कोशिश की थी. इस नोटिस के चलते पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का अभियान और कैंप चल रहे थे, जिसके तहत पिछले कुछ दिनों में 13 लाख से ज्यादा महिलाओं का महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया गया, उन्हें फिजिकल कार्ड दिया गया.

हालांकि, अब आम आदमी पार्टी के अभियान पर विश्वसनीयता का सवाल खड़ा हो जाएगा?  और क्या आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर कैंपेन और कैंपों पर कानूनी अड़चनें आएंगी? ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने तुरंत साफ कर दिया कि जिस महिला सम्मान योजना का दावा वह कर रही हैं, उसका इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा. अब ये एक वादा है और इसका इस्तेमाल तब किया जाएगा जब आम आदमी पार्टी की 2025 में सरकार बनेगी. 

घोषणाओं पर विवाद के बाद आगे क्या करेंगे केजरीवाल?
दिल्ली सरकार की तरफ से विज्ञापन छपने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने चुनौती बड़ी है. पार्टी की विश्वसनीयता दांव पर लग गई है. लिहाजा पार्टी ने कहा है कि विज्ञापन छपवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. 

केजरीवाल के वादों का क्या है चुनावी कनेक्शन?
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार एक के बाद एक नई योजना की घोषणा करके चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. 24 घंटे साफ पानी से लेकर महिला सम्मान और बुर्जुगों के लिए संजीवनी प्लान जैसी तमाम योजनाओं का ऐलान किया गया. कल केजरीवाल खुद राजेंद्रनगर के एक इलाके में गए और ये ऐलान किया कि जल्द ही पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे पानी मुहैया किया जाएगा. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए पिछले करीब एक महीने में 5 बड़े चुनावी वादे कर चुके हैं.

21 नवंबर: 5 लाख लोगों को हर महीने ₹2500 तक पेंशन का ऐलान
केजरीवाल ने 21 नवंबर को बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है. इससे पहले 4.50 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था. अब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे.

10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए
तो वहीं 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए 4 बड़े ऐलान किए गये. केजरीवाल ने ऐलान किया था कि ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे. 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा. 

12 दिसंबर: महिलाओं के लिए 1000 रुपए प्रति माह
इसके बाद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिला सम्मान योजना का ऐलान किया जिसमें महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया.  केजरीवाल ने ये वादा किया कि चुनाव के बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा.

18 दिसंबर: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने 18 दिसंबर को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया. केजरीवाल ने घोषणा की कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा.

24 दिसंबर - दिल्ली में 24 घंटे नल से मिलेगा पीने का साफ़ पानी
और इसके बाद 24 दिसंबर को दिल्लीवासियों के लिए 24 घंटे साफ पानी देने का ऐलान किया. 

अब केजरीवाल के ये वादे वोटों में तब्दील होंगे ये नहीं ये तो चुनाव में ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो तय है कि दिल्ली को चुनावी वादों से लुभाने वालों में केजरीवाल और उनकी पार्टी अकेली नहीं होगी. दूसरे दल भी जल्द ही ऐसी घोषणाएं करेंगे. 


 

 

Read more!

RECOMMENDED