टूरिस्ट और जिन लोगों को घूमना-फिरना पसंद है उनके लिए सरकार की तरफ से एक गुड न्यूज है. आजादी के 75 साल को दखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. देशभर में 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सभी संरक्षित स्मारकों और पर्यटक स्थलों में एंट्री फ्री कर दी गई है. अब लोगों को दिल्ली में स्मारकों में घूमने फिरने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
ट्वीट में दी जानकारी
केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने यह जानकारी ट्वीट करते हुए नागरिकों को दी. उन्होंने कहा कि इस साल भारत आजादी के अमृतमोहत्सव के 75 साल मानने जा रहा है और इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 5 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर के लगभग तीन हजार से भी अधिक अपने सभी संरक्षित स्मारकों और स्थलों में पर्यटकों के लिए टिकट मुफ्त कर दी है.
आजादी का 75 अमृत मोहत्सव
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी का अमृत मोहत्सव प्रोग्राम 75 हफ्ते पहले शुरू कर दिया था और यह 15 अगस्त 2022 तक चलेगा. यह देश की संस्कृति को बढ़ाने के लिए और देश के नागरिकों को बहादुर जवानों के आजादी हासिल करने के लिए किए गए बलिदान को याद रखने के लिए शुरू किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बदलें डीपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा दी है और उन्होंने देशवासियों से भी अपनी डीपी बदलकर तिरंगे की लगाने को कहा है.