भारत में पढ़े विदेशी छात्रों को जोड़ेगा इंडिया एलुमनाई पोर्टल, जानें क्यों की गई शुरुआत

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के 72वें स्थापना दिवस पर भारत में पढ़ रहे और पढ़ चुके विदेशी छात्रों के लिए इंडिया एलुमनाई पोर्टल की शुरुआत की गई. यह पोर्टल छात्रों को एक मंच पर लेकर आएगा.

आईसीसीआर ने लॉन्च किया इंडिया एलुमनाई पोर्टल
श्रुतिका
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • इंडिया एलुमनाई पोर्टल की हुई शुरुआत
  • पोर्टल आपातकालीन स्थिति में भी करेगा मदद

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने भारत में पढ़े विदेशी छात्रों के लिए इंडिया एलुमनाई पोर्टल की शुरुआत की है. आज यह पोर्टल विदेश एवं संस्कृति केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी के द्वारा लॉन्च किया गया. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारत में पढे पूर्व के विदेशी छात्रों और अभी पढ़ने वाले छात्रों को एक साथ जोड़े रखना और संवाद स्थापित करना है. साथ ही यह कोशिश भी है कि भारतीय संस्कृति और भारत के रंग जो छात्र अपने साथ लेकर जाते हैं, उनसे वह फिर से जुड़ सकें. यह पोर्टल आपातकालीन स्थिति में भी मदद करेगा.

सभी विदेशी छात्रों को मिलेगा एक मंच


केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा- 'यह पोर्टल संवाद स्थापित करेगा, साथ ही जो विदेशी छात्र भारत से पढ़ कर वापस चले गए हैं उनको एक मंच पर लेकर आएगा. भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को पूर्व के छात्रों से जुड़ने में मदद मिलेगी'. 


विदेशी छात्रों को है भारत से उम्मीदें

ताजिकस्तान की रहने वाली जुमला बताती हैं कि इस पोर्टल की मदद से पुराने स्टूडेंट्स से बात कर पाएंगी और तमाम आगे होने वाली एक्टिविटीज से उन्हें काफी उम्मीदें भी है. वहीं बांग्लादेश के रहने वाले सौम्य चौधरी जो कि भारत में पीएचडी के छात्र हैं, कहते हैं- भारत अभी सॉफ्ट पावर के रूप में उभर रहा है, दुनिया की नजरें भारत पर है और भारत एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध के दौरान भी भारत की ओर सभी मदद भरी निगाह से देख रहे हैं. ऐसे में विदेशी छात्रों के साथ में जुड़े रहना और उन सभी को एक मंच पर लेकर आना पब्लिक डिप्लोमेसी के हिसाब से अच्छा कदम है.

 

Read more!

RECOMMENDED