मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पैदा हुआ अनोखा बच्चा,  दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को किया गया इंदौर रेफर 

सोनोग्राफी में पहले ये बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. जब डिलीवरी हुई तो पता चला कि इसके दो सिर और 3 हाथ हैं. डॉक्टर के मुताबिक बच्चे की हालत अभी नाजुक है. उसे आगे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए रेफर कर दिया गया है.

रतलाम में पैदा हुआ अनोखा बच्चा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
gnttv.com
  • रतलाम ,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • सोनोग्राफी में जुड़वा जैसा दिख रहा था बच्चा 
  • मध्यप्रदेश में हुआ अनोखा बच्चा पैदा

मध्यप्रदेश में एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ है. ये मामला रतलाम के एमसीएच का है जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है. बच्चे को कुछ देर रतलाम के एसएनसीयू में रखा गया फिर वहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

सोनोग्राफी में जुड़वा जैसा दिख रहा था बच्चा 

दरअसल, सोनोग्राफी में ये बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. लेकिन जब डिलीवरी हुई तो पता चला कि इसके दो सिर हैं. एसएनसीयू प्रभारी डॉ.नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है. इस तरह के केस में कई बच्चे या तो गर्भ में खत्म हो जाते हैं और अगर बच्चे का जन्म हो भी जाता है तो 48 घंटे तक ही जिंदा रह पाते हैं. हालांकि ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प भी रहता है लेकिन इसके बाद भी 60 से 70 फीसदी बच्चे नहीं बच पाते. 

फिलहाल बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि मां को रतलाम के अस्पताल में भर्ती रखा गया है. बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है.

(रविश सिंह की रिपोर्ट)


 
 
 

Read more!

RECOMMENDED