हिजाब विवाद पर आया मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का रिएक्शन, बोलीं- वे जैसे चाहती हैं वैसे जीने दो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक क्लिप में एक पत्रकार ने हिजाब विवाद पर हरनाज संधू से सवाल किया, इसपर हरनाज ने कहा कि 'वे जैसे चाहती हैं उन्हें जीने दें. उन्हें बेवजह निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए’.

miss universe harnaaz sandhu
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • सवाल के जवाब में हरनाज ने खुद सवाल किया कि हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों किया जाता है
  • उन्होंने कहा, 'उसको जीने दो, जिस ढंग से वह जीना चाहती है

कर्नाटक की छात्राओं के स्कूल में हिजाब (Hijab News) पहनने के मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद भी विवाद थमा नहीं है. मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई में थीं और उनसे भी हिजाब पर सवाल पूछ लिया गया.  सवाल के जवाब में हरनाज ने खुद सवाल किया कि हमेशा लड़की को ही टारगेट क्यों किया जाता है? उन्होंने कहा, 'उसको जीने दो, जिस ढंग से वह जीना चाहती है. उसको अपने मुकाम तक पहुंचने दो, उड़ने दो, वो उसके पर हैं, आप मत काटो.... काटने हैं तो अपने आप के काटो. ' 

वायरल हो रही है क्लिप

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक क्लिप में एक पत्रकार ने  हरनाज संधू से हिजाब के मुद्दे पर उनके ख्याल पूछे. जिस पर उन्होंने लड़कियों को लेकर कहा, 'वे जैसे चाहती हैं उन्हें जीने दें. उन्हें बेवजह निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए’. 

आप हमेशा लड़कियों को ही क्यों निशाना बनाते हैं?

इसके बाद संधू ने समाज में लड़कियों को निशाना बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. हरनाज ने  कहा कि , “ईमानदारी से बताइए, आप हमेशा लड़कियों को ही क्यों निशाना बनाते हैं? अब भी आप मुझे निशाना बना रहे हैं. जैसे, हिजाब के मुद्दे पर लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें (लड़कियों को) उनकी मर्जी से जीने दीजिये, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने दीजिये, उन्हें उड़ने दीजिये. उनके पंख मत काटिये. काटने ही हैं तो अपने पंख काटिये.’’ 

मुस्लिम समुदाय कर रहे हरनाज के बयान की तारीफ

बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरनाज के बयान की तारीफ  की है.  एक  यूजर ने कहा कि वह हरनाज के साहस की प्रशंसा करते हैं कि वह हमेशा 'सच और सही' के साथ रहती हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED