गोवा जाने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है. एक सिंतबर 2022 से मोपा हवाईअड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही गोवा में दो एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही होने लगेगी. जिससे मुसाफिरों के लिए सफर करना आसाना हो जाएगा. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से गोवा में टूरिज्म और रियल स्टेट कारोबार को और भी बढ़ावा मिलेगा. एयरपोर्ट के बनने से पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी.
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि एक सितंबर से ग्रीनफील्ड मोपा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सीएम सांवत का कहना है कि 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच कभी भी एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है. फिलहाल गोवा में एक एयरपोर्ट डाबोलिम काम कर रहा है. जो दक्षिण गोवा के डाबोलिम गांव में है.
कौन बना रहा है मोपा एयरपोर्ट-
उत्तरी गोवा के पेरनेम इलाके में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जिसे जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की कंपनी गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जरिए विकसित किया जा रहा है. गोवा सरकार का कहना है कि एयरपोर्ट अगस्त 2022 में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे-
कंपनी लोगों को ट्रेंड करेगी और उनको एयरपोर्ट पर नौकरी देगी. ये राज्य सरकार के साथ समझौते का हिस्सा है. सीएम सावंत ने कहा कि प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लोगों के अलावा अगले 6 महीने में एयरपोर्ट पर एक हजार और भर्तियां की जाएंगी. सीएम ने कहा कि हमें इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षण में शामिल होना होगा. सरकारी नौकरी केवल नौकरी नहीं है, यहां तक कि निजी क्षेत्र के पास भी बेहतर मौके हैं. उसमें भी हाथ आजमाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि GGIAL ने राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र से संबंधित 20 विमानन सेक्टर के कोर्स शुरू किए हैं.
उत्तरी गोवा में दूसरा एयरपोर्ट होने से प्रॉपर्टी की वैल्यू भी बढ़ जाएगी. दक्षिण गोवा की अपेक्षा उत्तरी गोवा ज्यादा विकसित है. इसलिए पर्यटन को ज्यादा आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें: