नए साल पर मध्यप्रदेश के बैतूल ने शुरू की नई मुहिम..बेटियों के पैदा होने पर बांटे सोने-चांदी के लॉकेट

दरअसल मध्यप्रदेश के बैतूल के एक जिला अस्पताल ने बेटियों के पैदा होने पर खुशियां मनाने की एक अनोखी पहल की. यहां एक जिला अस्पताल में बेटियों के होने पर सोने चांदी के लॉकेट बांटे गए और साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान भी किया गया.

Madhya Pradesh, Betul
gnttv.com
  • मध्यप्रदेश,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • माताओं का भी किया गया सम्मान
  • लिंगानुपात को करना चाहते हैं कम

नए साल के मौके पर मध्यप्रदेश के बैतूल में एक बेहद खास तस्वीर देखने को मिली. जहां एक ओर लोग बेटी होने पर दुःख जताते हैं, वहीं कई लोग अब बेटियों के पैदा होने पर खुशियां मनाने लगे हैं. दरअसल मध्यप्रदेश के बैतूल के एक जिला अस्पताल ने बेटियों के पैदा होने पर खुशियां मनाने की एक अनोखी पहल की. यहां एक जिला अस्पताल में बेटियों के होने पर सोने चांदी के लॉकेट बांटे गए और साथ ही बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान भी किया गया. 

लिंगानुपात को करना चाहते हैं कम
हाथों में गुलदस्ते और सोने-चांदी के लॉकेट लेकर बैतूल जिला अस्पताल पहुचें समाजसेवियों ने नए साल पर जन्मी बेटियों का कुछ अलग अंदाज में स्वागत किया.  इस दौरान नए साल में जन्मी बच्चियों को सोने के लॉकेट और अस्पताल में भर्ती 20 अन्य नवजात बेटियों को चांदी के लॉकेट भेंट किए गए. समाजसेवियों ने बताया कि लड़के और लड़कियों में लिंगानुपात के अंतर को कम करने के लिए और बेटी के जन्म पर परिवार को घुटन महसूस ना हो इसके लिए अनूठी पहल उन्होंने साल 2015 से शुरू की थी.  

माताओं का भी किया गया सम्मान
दूसरी तरफ डॉक्टर भी समाजसेवियों की इस मुहिम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिला अस्पताल की आरएमओ डॉक्टर रानू वर्मा ने बताया कि बेटी के जन्म पर माताओं का सम्मान और बेटियों को इस तरह उपहार देने की अच्छी परंपरा है, जिससे बेटियों के प्रति लोगों की सकारात्मक सोच बनी रहेगी. 

(बैतूल से राजेश भाटिया की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED