MP Cabinet Expansion: मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार... 28 मंत्रियों की शपथ, 12 ओबीसी, 7 जनरल, SC/ST कोटे से 9 मंत्री

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट का विस्तार किया है. राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. इस बार कैबिनेट में 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. जबकि 7 मंत्री जनरल कैटेगरी के हैं.

MP Cabinet Expansion
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो गया है. 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 नेताओं को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. मोहन यादव की कैबिनेट में 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. जबकि जनरल कैटेगरी से 7 मंत्री, अनुसूचित जाति से 5 और अनुसूचित जनजाति से 4 मंत्री बने हैं.

मोहन यादव सरकार में 18 कैबिनेट मंत्री-
मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार में 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह और करण सिंह वर्मा का नाम शामिल है. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री के तौर पर राव उदय प्रताप सिंह, विजय शाह, संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्मुमन सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन कश्यप और इंदर सिंह परमार शामिल हैं.

6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-
मोहन यादव की सरकार में 6 विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसमें कृष्ण गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार शामिल हैं.

सरकार में 4 राज्य मंत्री-
मोहन यादव मंत्रिमंडल में 4 राज्य मंत्री हैं. इसमें राधा सिंह और प्रतिमा बागरी शामिल हैं. इनके अलावा दिलीप अहिरवार और नरेंद्र शिवाजी पटेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

बीजेपी ने 163 सीटों पर दर्ज की है जीत-
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने 230 सीटों वाली विधानसभा में 163 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली है. इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया. जबकि राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED