MP BJP CM Face: मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत की तरफ बीजेपी, CM पद की रेस में हैं ये 5 चेहरे

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटें मिली हैं. अब सूबे में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस रेस में शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल है.

Madhya Pradesh Assembly Election
शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है. सूबे में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान ही निवर्तमान मुख्यमंत्री हैं. लेकिन चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था. इसलिए अब पार्टी मुख्यमंत्री के लिए चेहरे की तलाश कर रही है. अब सवाल उठता है कि क्या शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर सूबे की कमान मिलेगी या किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नामों की चर्चा पहले भी होती रही है. अभी मुख्य तौर 5 नामों को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है. हालांकि इसमें से एक बड़े नाम नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

शिवराज सिंह चौहान-
बीजेपी के दिग्गज लीडर शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 4 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. साल 2018 में उनकी अगुवाई में बीजेपी चुनाव मैदान में उतरी थी. लेकिन बीजेपी को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 15 महीनों बाद ही कांग्रेस में बगावत हो गई और बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई थी. इस बार चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को सीएम चेहरा नहीं बनाया था. लेकिन बीजेपी की इस प्रचंड जीत में उनकी योजनाओं की अहम भूमिका मानी जा रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद मिलेगा या किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा.

नरेंद्र सिंह तोमर-
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. तोमर को मुरैना की दिमनी सीट से जीत मिली है. मुन्ना भैया के नाम से इलाके में चर्चित तोमर ग्वालियर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद भी हैं. नरेंद्र सिंह तोमर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.

कैलाश विजयवर्गीय-
बीजेपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का करीबी माना जाता है. पहले भी उनका नाम सीएम पद को लेकर उछलता रहा है. हालांकि वो सीएम की रेस में होने से इनकार करते रहे हैं. विजयवर्गीय ने इंदौर-1 सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 57 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. विजयवर्गीय साल 1990 से लगातार 6 बार विधायक चुने गए.  इस बार वो 7वीं बार जीत हासिल किए हैं. हालांकि साल 2018 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया था.

प्रहलाद पटेल-
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में प्रहलाद पटेल का नाम भी शामिल है. पटेल केंद्र सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री हैं. वो नरसिंहपुर से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. प्रहलाद पटेल पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में थे. पटेल पहली बार साल 1989 में सिवनी से सांसद बने. साल 2003 में वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे. फिलहाल प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद हैं. प्रहलाद पटेल लोधी समुदाय से आते हैं. इस समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

नरोत्तम मिश्रा-
बीजेपी के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा भी मुख्यमंत्री की रेस में थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है. मिश्रा दतिया सीट से चुनाव मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने 8800 वोटों से हरा दिया. नरोत्तम मिश्रा शिवराज सिंह सरकार में गृह मंत्री थे. वो साल 1998 में पहली बर विधायक बने थे. साल 2003 में पहली बार बाबूलाल गौर सरकार में राज्यमंत्री बने. उनको मध्य प्रदेश में बीजेपी का सबसे बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है. हालांकि चुनाव में मिली हार के बाद उनका कद थोड़ा कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED