मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब भारत की झोली में आया है. भारत की सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड बनी हैं. सरगम ने 62 देशों के सुंदरियों को पीछे छोड़कर इस टाइटल को जीता है. 21 साल बाद भारत की प्रतियोगी ने इस खिताब पर कब्जा किया है. मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद सरगम इमोशनल हो गईं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके आंसू छलक रहे हैं. इससे पहले साल 2001 में अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था.
अमेरिका में मिसेज वर्ल्ड का आयोजन-
मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन अमेरिका के लास वेगाम में किया गया था. ज्यूरी पैनल में कई भारतीय सितारे शामिल थे. मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद सरगम भावुक हो गईं. इस दौरान उन्होंने गुलाबी कलर का गाउन पहना था. मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद सरगम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे बड़े सितारों ने सरगम को बधाई दी.
कौन हैं सरगम कौशल-
सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम मॉडलिंग करती हैं. इसके अलावा वो टीचर भी हैं. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर पद के रिटायर हो चुके हैं. साल 2018 में सरगम की शादी हो गई. उसके बाद उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरू किया. साल 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता था. सरगम के पति इंडियन नेवी में हैं.
ये भी पढ़ें: