Mulayam Family Tree: देश का सबसे बड़ा सियासी कुनबा है Mulayam Singh Yadav का परिवार, जानिए पत्नी से लेकर भाइयों तक की कहानी

Mulayam Singh Yadav Family Tree: दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का परिवार देश का सबसे बड़ा सियासी कुनबा है. यादव परिवार के 25 से ज्यादा सदस्य सियासत में सक्रिय हैं. मुलायम सिंह यादव 5 भाई थे. पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अखिलेश यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं और समाजवादी पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं.

Mulayam Singh Family Tree
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं
  • मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की

दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुग्राम के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. मुलायम सिंह यादव अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए. देश की सियासत में मुलायम सिंह का कुनबा सबसे बड़ा है. उनके परिवार के 25 से ज्यादा लोग सियासत में हैं. उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. चलिए आपको मुलायम सिंह यादव के पूरे परिवार (Mulayam Singh Yadav Family Tree) के बारे में बताते हैं...

मुलायम सिंह का परिवार-
मुलायम सिंह यादव के पिता का नाम सुघर सिंह यादव था. उनके 5 बेटे थे. अभय राम सिंह, रतन सिंह, मुलायम सिंह, राजपाल सिंह और शिवपाल यादव. सभी भाइयों में अभय राम सिंह सबसे बड़े थे, जबकि शिवपाल सिंह यादव सबसे छोटे हैं. 

अभय राम सिंह यादव-
5 भाइयों में अभय राम सिंह यादव सबसे बड़े थे. उनके बेटे धर्मेंद्र यादव हैं. वो सियासत में सक्रिय हैं. धर्मेंद्र यादव पहली बार मैनपुरी से साल 2004 में सांसद चुने गए. उसके बाद 2009 और 2014 में भी लोकसभा सदस्य बने. वो 3 बार सांसद रहे हैं. हालांकि 2019 और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार गए. अभय राम सिंह की एक बेटी संध्या यादव है. संध्या यादव को मैनपुरी से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया था. धर्मेंद्र यादव की दूसरी बहन शीला यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं. धर्मेंद्र यादव के छोटे भाई अनुराग यादव ने साल 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन उनको हार मिली थी.

रतन सिंह यादव-
मुलायम सिंह यादव के सभी भाइयों में दूसरे नंबर पर रतन सिंह यादव हैं. उनके बेटे का नाम रणवीर सिंह यादव है. तेजप्रताप यादव रतन सिंह के पौत्र हैं. तेजप्रताप मैनपुरी से सांसद भी रहे हैं. तेजप्रताप ने इंग्लैंड में मैनेजमेंट साइंस में पढ़ाई की है. तेजप्रताप यादव की शादी लालू यादव की बेटी से हुई है. फिलहाल तेजप्रताप यादव सक्रिय राजनीति में है.

मुलायम सिंह यादव-
मुलायम सिंह यादव अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की. पहली पत्नी का नाम मालती देवी था. अखिलेश यादव मालती देवी के बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. उनके बेटे प्रतीप यादव है. हालांकि प्रतीप यादव बिजनेसमैन हैं, वो सियासत से दूर ही रहते हैं. लेकिन उनकी पत्नी और मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव सियासत में सक्रिय हैं. उन्होंने चुनाव भी लड़ा. लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल अपर्णा यादव बीजेपी की सदस्य हैं.

मुलायम सिंह यादव और मालती देवी के बेटे अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विधायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. साल 1999 में डिंपल सिंह से अखिलेश यादव ने शादी की. डिंपल यादव भी राजनीति में सक्रिय रही हैं. डिंपल सांसद रह चुकी हैं. लेकिन साल 2019 के चुनाव में वो कन्नौज से हार गई थीं. 

राजपाल सिंह यादव-
मुलायम सिंह यादव के चौथे भाई राजपाल सिंह यादव हैं. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे हैं. उनके बेटे अंशुल सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति में हैं. साल 2005 में प्रेमलता सियासत में आने वाली मुलायम परिवार की पहली महिला थीं. 

शिवपाल सिंह यादव-
मुलायम सिंह यादव के सबसे छोटे भाई और सबसे चर्चित शिवपाल सिंह यादव हैं शिवपाल यादव हमेशा मुलायम सिंह यादव के साथ रहे. लेकिन आखिरी वक्त में समाजवादी पार्टी से अलग हो गए और अपनी नई पार्टी बना ली. फिलहाल शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. उनके बेटे आदित्य यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं. शिवपाल यादव की पत्नी सरला यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.

रामगोपाल यादव-
प्रोफेसर रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं. रामगोपाल यादव के पिता का नाम बच्चीलाल सिंह यादव था. रामगोपाल यादव की बहन का नाम गीता यादव है. रामगोपाल यादव फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. रामगोपाल यादव बेटे अक्षय यादव भी सियासत में हैं. साल 2014 में अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन साल 2019 में चुनाव हार गए. रामगोपाल यादव की बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED