नए साल पर ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, रूल तोड़ने पर जुर्माना की जगह देना होगा अब ये वादा

जो लोग ईमानदारी से सारे ट्रैफ़िक नियमों का पालन कर रहे है उनको ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारी एक स्मृति चिन्ह दे रहे है और उनके साथ सेल्फ़ी भी ले रहे है इस अनोखी पहल को लोग ने भी सराहा और ट्रैफ़िक पुलिस का शुक्रिया भी किया .

नए साल के मौके पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

नए साल का जश्न जोर शोर पर है , और इस जश्न के बीच कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में  मुम्बई  की सरकार ने रात के 9 बजे लेकर सुबह 6 बजे तक धारा 144 लगा दी है ताकि आने वाले समय में कोरोना की मार से बचा जा सके . नए साल के दिन लोग सबसे ज्यादा  ट्रैफ़िक  नियमों को तोड़ते हैं, लोग पार्टी करने के बाद शराब के नशे में गाड़ियां भी चलाते हैं, जिससे कई बारे हादसे पेश आते हैं. ऐसे में लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस ने एक अनोखी पहल की शुरूआत  की है


ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर अब जुर्माना की जगह देना होगा एक वादा

मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस की इस  नयी पहल के तहत जो लोग ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन कर रहे है , पुलिस उन सभी को पकड़  तो जरूर रही है,  मगर उनका चालान नहीं काट रही है बल्कि लोगों को अपनी गलती का एहसास करवाने के लिए उनको एक बैंड दे रही है जिस पर लिखा है की 'मैं वादा करता हूँ कि ट्रैफ़िक नियम का पालन करूँगा . साथ ही जितने भी लोग ट्रैफ़िक नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए उन सबक शपथ भी दिलवायी गयी के वो सारे ट्रैफ़िक नियम का प्लान करेंगे . 

जो लोग ईमानदारी से सारे ट्रैफ़िक नियमों का पालन कर रहे है उनको ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारी एक स्मृति चिन्ह दे रहे है और उनके साथ सेल्फ़ी भी ले  रहे है इस अनोखी पहल को लोग ने भी सराहा और ट्रैफ़िक पुलिस का शुक्रिया भी किया . 

 

Read more!

RECOMMENDED