देश का सबसे लंबा सी ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाला यह ब्रिज 22 किलोमीटर लंबा है. इस दूरी को तय करने में महज 20 मिनट का समय लगेगा. अटल सेतु को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के नाम से भी जाना जाता है.
ऑटो, बाइक की नो एंट्री-
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कहा कि अटल सेतु पर चार पहिया गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. पुल पर चढ़ते और उतरते समय स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इतना ही नहीं, ब्रिज पर बाइक, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टर की एंट्री बैन है. मुंबई पुलिस के मुताबिक ब्रिज पर मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो, ट्रैक्टर और धीमी गति से चलने वाली गाड़ियों की कोई एंट्री नहीं होगी.
मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल हेवी व्हीकल, ट्रक और बसों को ईस्टर्न फ्रीवे पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. पुलिस के मुताबिक इन गाड़ियों को आगे की आवाजाही के लिए मुंबई-पोर्ट-सिवड़ी एग्जिट का इस्तेमाल करना होगा और गाड़ी अड्डा के पास एमबीपीटी रोड लेना होगा.
अटल सेतु की खासियत-
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ब्रिज का नाम अटल सेतु रखा गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को करेंगे.
ये भी पढ़ें: