महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस प्रशासन ने एक तोहफा दिया है. दरअसल पुलिस प्रशासन ने महिला दिवस के बाद से महिला पुलिस की शिफ़्ट टाइम को कम करके 8 घंटे कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने महिला पुलिस कर्मियों को ये तोहफा कोविड 19 के दौरान उनके सराहनिय कामों को देखते हुए दिया है.
पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि महिला कर्मियों को घर और काम के बीच बेहतर संतुलन बनाए रखने में मदद करने के उद्देश्य से जारी निर्देश मुंबई में अगले आदेश तक लागू रहेगा. मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों को मिली महिला दिवस की सौगात , आज से करनी होगी 8 घंटे की शिफ्ट
पांडे ने ही राज्य के कार्यवाहक डीजीपी (DGP) के रूप में इस साल जनवरी में आठ घंटे की ड्यूटी पहल की शुरुआत की थी. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सीपी के आदेश के अनुसार, महिला कर्मियों के लिए पास दो विकल्प मौजूद हैं. पहले विकल्प में उन्हें तीन शिफ्ट में काम करना होगा, जो सुबह आठ से दिन में तीन बजे, दिन में तीन बजे से रात 10 बजे और रात 10 से सुबह आठ बजे तक है.जबकि दूसरे विकल्प में शिफ्ट का समय सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक, दिन में तीन से रात 11 बजे तक और रात के 11 बजे से सुबह सात बजे तक है. ''