सरकारी नौकरी 2022: NVS ने निकाली बंपर वैकेंसी, आप भी आसानी से कर सकतें हैं अप्लाई

उम्मीदवारों को एनवीएस की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.

NVS ने निकाली बंपर वैकेंसी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • NVS ने निकाली 1900 से ज्यादा नौकरियां
  • ऑनलाइन आवेदन ही होगा स्वीकार

NVS Recruitment 2022 :  नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने ग्रुप ए, बी और सी के नॉन-टीचिंग स्टाफ की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य भारतीय नागरिकों को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करनी होगी. 

बता दें कि https://navodaya.gov.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, सहायक आयुक्त, सहायक अनुभाग अधिकारी, लेखा परीक्षा सहायक, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) सहित कई पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 

संभावित रिक्तियां

  • सहायक आयुक्त: 05
  • सहायक आयुक्त (प्रशासन): 02
  • सहायक अनुभाग अधिकारी: 10
  • ऑडिट असिस्टेंट: 11
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 04
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01
  • आशुलिपिक: 22
  • कंप्यूटर ऑपरेटर: 04
  • जूनियर सचिवालय सहायक: 630
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23
  • महिला स्टाफ नर्स: 82
  • कैटरिंग असिस्टेंट: 87
  • इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर: 273
  • लैब अटेंडेंट: 142
  • मैस हेल्पर: 629

कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवारों को एनवीएस की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों के पास एक वैध और सक्रिय व्यक्तिगत ईमेल आईडी होना आवश्यक है. एनवीएस अपनी परीक्षा संचालन एजेंसी के माध्यम से उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल आईडी पर सीबीटी और साक्षात्कार / ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट / दस्तावेज़ सत्यापन आदि के लिए कॉल लेटर भेज सकता है या इसे एनवीएस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 

आवेदन शुल्क

  • सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त (प्रशासन): 1500 रुपये
  • महिला स्टाफ नर्स: 1200 रुपये
  • लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ: 750 रुपये
  • अन्य पद: 1000 रुपये

इससे जुड़ी जरूरी तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत : 12.01.2022
  • रजिस्ट्रेशन बंद: 10.02.2022
  • शुल्क जमा करने की शुरुआत : 12.01.2022
  • शुल्क बंद: 10.02.2022
  • सीबीटी की संभावित तारीख: 09.03.2022 से 11.03.2022

उम्मीदवारों को यह नोट करने की आवश्यकता है कि वे ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें और इसे एनवीएस या किसी अन्य पते पर न भेजें. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED