Connaught Place के Hanuman Mandir में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई जाएगी सुविधा, NDMC करेगा ये 11 बदलाव

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने मंगलवार को मंदिर का दौरा किया. इसी दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय तत्काल रूप से अपनाने का फैसला लिया गया.

जरूरत को देखते हुए मंदिर में एनडीएमसी स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा.
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • दिल्ली के कनॉट प्लेस में है प्राचीन हनुमान मंदिर
  • मंगलवार और शनिवार को लगता है भक्तों का तांता

दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में मौजूद हनुमान मंदिर में भक्तों का अकसर तांता लगा रहता है. यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने और परिसर की सेवाएं बेहतर करने के लिए नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने 15 उपाय लागू करने का फैसला किया है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने मंगलवार को मंदिर का दौरा किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल भी इस दौरान मौजूद रहे. इसी दौरान मंदिर की व्यवस्था में कुछ जरूरी बदलाव करने का फैसला लिया गया.  

किए जाएंगे ये बदलाव
एनडीएमसी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जो बदलाव करने जा रहा है, उनमें से कुछ हैं: 

  • कूड़ेदानों के लिए जगह निर्धारित की जाएगी और उन्हें हर दो घंटे पर साफ किया जाएगा. 
  • पेड़ों के इर्द-गिर्द बैरिकेड्स पर तारों का जाल लगाया जाएगा और उनके आस-पास लाइटें भी लगाई जाएंगी. 
  • जलभराव रोकने के लिए मंदिर की घंटी के मुहाने के ग्रेनाइट को फर्श के बराबर लाया जाएगा. 
  • मंदिर के बाहर की दुकानों को एक रंग दिया जाएगा और उनके आसपास के पत्थर में भी सुधार किया जाएगा. 
  • जनरेटरों को ढकने के लिए दुकानों की छतों पर जाली लगाई जाएगी. 
  • सभी शौचालयों पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस का इंतज़ाम होगा. ताकि पूरे दिन के दौरान कम से कम तीन लोग शौचालयों में ड्यूटी पर रहें. 
  • समान डिज़ाइन और रंग वाली ग्रेनाइट बेंचों का आकार और क्षमता बढ़ाई जाएगी. 
  • जूतों के लिए ज्यादा रैक रखे जाएंगे. जूतों के रैक के पास रखी पीने के पानी की मशीन को वहां से हटाया जाएगा.
  • बाबा खड़क सिंह मार्ग के सामने मंदिर परिसर की परिधि पर सजावटी पिलर लगाए जाएंगे. 
  • सामान्य लाइटिंग व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा और सुरक्षा कर्मियों के लिए स्टील के मचान बनाए जाएंगे.
  • डीएलएफ पार्किंग से मंदिर तक बैटरी रिक्शा चलाने पर भी विचार किया जा सकता है. 

बढ़ाया जाएगा मंदिर में स्टाफ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट ने चहल के हवाले से कहा, "इन सुविधाओं का लक्ष्य श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाना है. ये श्रद्धालु सिर्फ दिल्ली-एनसीआर से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से आते हैं. एनडीएमसी अधिकारियों से आसपास के इलाकों में भी पूरे दिन के दौरान साफ-सफाई बरकरार रखने के लिए कहा गया है." इन्हीं सब चीजों को देखते हुए मंदिर में स्टाफ बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. 

यात्रा के दौरान गोयल और अधिकारियों ने मंगलवार और शनिवार को भक्तों की कतारों के बेहतर प्रबंधन के लिए दुकानदारों और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत की. उनसे विकास कार्यों के लिए एनडीएमसी के साथ तालमेल बैठाने को कहा गया. रिपोर्ट में चहल के हवाले से कहा गया कि श्रद्धालुओं के लिए सुखद माहौल बनाने के लिए ओपन थिएटर का इस्तेमाल भजन-कीर्तन के लिए किया जाएगा, खासकर मंगलवार और शनिवार को. 

Read more!

RECOMMENDED