मुंबई के समुद्र में बैकस्ट्रोक करके 12 वर्षीय नील ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नवी मुंबई की सानपाड़ा निवासी नील शेकटकर फादर एग्नेल स्कूल, वाशी में कक्षा 6 का छात्र हैं. नील ने बैकस्ट्रोक में मुंबई के बेलापुर से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरने वाले सबसे पहले और कम उम्र के तैराक का रिकॉर्ड बनाया है.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 12 साल है नील की उम्र
  • 25 किलोमीटर की तय की दूरी

नवी मुंबई की सानपाड़ा निवासी नील शेकटकर फादर एग्नेल स्कूल, वाशी में कक्षा 6 का छात्र हैं. नील ने बैकस्ट्रोक में मुंबई के बेलापुर से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरने वाले सबसे पहले और कम उम्र के तैराक का रिकॉर्ड बनाया है. नील को 25 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में 5 घंटे 32 मिनट का समय लगा. महाराष्ट्र के स्विमिंग एसोसिएशन के ऑबजर्वर द्वारा इसकी पुष्टि की गई.

नील की उम्र 12 साल है. बेलापुर जेट्टी से सुबह लगभग 12 बजकर 54 मिनट पर उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की और शाम 6 बजकर 26 मिनट पर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचा. उनके साथ उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ-साथ फादर एग्नेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वाली उनकी कोचिंग टीम भी थी जो दो एस्कॉर्ट नाव में बराबर उनके साथ रही.

उनके पिता सचिन ने कहा कि “उच्च समुद्र में बैकस्ट्रोक के माध्यम से मार्ग को पार करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, जिसे अब तक किसी ने भी नहीं किया है. नील ने सभी बाधाओं को दूर करने का साहस किया क्योंकि उसने कुछ अलग करने की ठान ली थी. हमें उस पर गर्व है."

 

Read more!

RECOMMENDED