Traffic Advisory New Parliament inauguration : 28 मई दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में VVIP मेहमान का आगमन होगा. इस उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने 28 मई के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. ट्रैफिक एडवाजरी में दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस कार्यक्रम के दौरान कौन-कौन से रास्ते आम जनता के लिए बंद रहेंगे.
राजधानी दिल्ली के यह रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि अकबर रोड, मदर टैरेसा सेरेसेंट रोड, गोल चक्कर, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, गोल चक्कर पटेल चौक, गोल चक्कर विंडसर प्लेस, जनपथ, गोल चक्कर एमएलएनपी, अकबर रोड, गोल चक्कर गोल मेथी, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल चक्कर जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, गोलचक्कर तीन मूर्ति और मदर टैरेसा क्रीसेंट रोड आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. इन रास्तों पर केवल यूपीएससी परीक्षा के अभ्यार्थी, क्षेत्रीय निवासी, पास लगे वाहन और आपातकालीन वाहनों को निर्धारित समय के दौरान ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
दिल्ली पुलिस ने दी यह सलाह
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जो लोग इन रास्तों पर जाने या इन रास्तों से गुजरते हैं, वह रविवार सुबह 05:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचें. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की हैं कि वे धैर्य बनाये रखें और यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें.
सोशल मीडिया पर मिलेगा ट्रैफिक अपडेट
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्धाटन के दौरान रास्ते बंद होने की जानकारी आम लोगों को दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल, फेसबुक, ट्विटर और वेबसाइट पर मिलती रहेगी. इसके अलावा ट्रैफिक की जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.