New Passport Rules: क्या है पासपोर्ट को लेकर नए नियम, इस बात को जानें बिना ना करें आवेदन.. कैसे अपलाय करें पासपोर्ट के लिए...

केंद्र सरकार द्वार पासपोर्ट एक्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसलिए बेहतर हैं कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के पहले इन नियमों को जान लें.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

पासपोर्ट को एक ऐसे दस्तावेज के रूप में जाना जाता है, जिससे किसी शख्स की पहचान हो सके. साथ ही उसकी नागरिकता साबित हो. इसके अलावा किसी भी तरह की विदेश यात्रा करने के लिए यह सबसे जरूरी दस्तावेज होता है. यह यात्रा पढ़ाई, सैर-सपाटा या किसी अन्य काम के लिए हो सकती है. बताते चलें कि भारत सरकार ने पासपोर्ट जारी करने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है.

क्या है नया नियम
नए नियम के अनुसार पासपोर्ट जारी करने के लिए पासपोर्ट एक्ट के तहत को 1 अक्टूबर साल 2023 को या इसके बाद पैदा हुए व्यक्तियों के लिए बर्थडेट के लिए बर्थ सर्टिफिकेट को प्रस्तुत करना जरूरी हो गया है. इससे पहले बर्थ सर्टिफिकेट की जगह बर्थडेट के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट या स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जाते थे.  

कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट
ब्लू पासपोर्ट (Blue Passport) सबसे कॉमन पासपोर्ट है, जो आम नागरिकों को जारी किया जाता है. इसका रंग गाढ़ा नीला होता है. विदेश मंत्रालय आम नागरिकों को व्यक्तिगत अथवा पेशेवर जरूरतों के लिए ब्लू पासपोर्ट जारी करती है.

ऑरेंज पासपोर्ट (Orange Passport), उन भारतीय नागरिकों को जारी किया जाता है, जो सिर्फ 10वीं तक ही पढ़े होते हैं. ये पासपोर्ट ज्‍यादातर उन भारतीयों के लिए जारी किया जाता है, जो विदेश में माइग्रेंट लेबरर के तौर पर काम करने के लिए जाते हैं.

भारत सरकार, सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा करने वाले अपने अधिकारियों को व्हाइट पासपोर्ट (White Passport) जारी करती है. कस्टम चेकिंग के समय उनके साथ सरकारी अधिकारियों जैसा बर्ताव किया जाता है. सफेद पासपोर्ट के लिए आवेदक को अलग से एक ऐप्लीकेशन देनी पड़ती है. इसमें उसे बताना पड़ता है कि उसे इस पासपोर्ट की जरूरत क्यों है. उन्हें अलग से कई सुविधाएं मिलती हैं.

रेड कलर (Red Passport) का हाईप्रोफाइल पासपोर्ट सरकारी अफसरों, राजनयिकों और सरकार के प्रतिनिधियों को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी किया जाता है. कुल पांच कैटेगरी के लोगों को इशू किया जाता है.

कैसे बनवाएं पासपोर्ट

  • सबसे पहले पासपोर्ट के लिए रजिस्टर करें या पहले से बने खाते में लॉग इन करें.
  • नए पासपोर्ट/पासपोर्ट के पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
  • ज़रूरी जानकारी भरें और फ़ॉर्म सबमिट करें.
  • भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना अपॉइंटमेंट चुनें.
  • अपने चुने हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं.
  • अपॉइंटमेंट के समय, ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करें
  • पुलिस वेरिफ़िकेशन के बाद, आपका पासपोर्ट मिल जाएगा.

 

 

Read more!

RECOMMENDED