Petrol-Diesel Price: जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई कीमत, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

आज रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं. आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम जहां 96.72 रुपये प्रति लीटर है, तो मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर है. महंगे क्रूड ऑयल के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने की संभावना है.

Petrol-Diesel Price
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए दाम
  • SMS से जान सकते हैं नए रेट

आज रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं. इनकी कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुए हैं. वहीं क्रूड ऑयल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई है. इसको लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक परिस्थिति में कोई बदलाव या सुधार नहीं हुआ तो क्रूड और महंगा होगा. महंगे क्रूड की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का खतरा बना हुआ है. 

आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम जहां 96.72 रुपये प्रति लीटर है, तो मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड और देश में हाई इन्फ्लेशन की वजह से सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ाने के लिए मजबूर हो सकती है.

महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

महानगर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 109.27 रुपये प्रति लीटर 95.84 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी बदले हैं दाम

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
नोएडा 96.79 रुपये प्रति लीटर डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ 96.57 रुपये प्रति लीटर डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना 107.24 रुपये प्रति लीटर डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर 84.10 रुपये प्रति लीटर डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

इस समय जारी होते हैं नए दाम
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होते हैं. दरअसल सुबह 6 बजे ही नए रेट लागू होते हैं, पेट्रोल और डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

कैसे पता करें लेटेस्ट रेट
रोजाना SMS के जरिए आप पेट्रोल-डीजल के नए रेट का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED