Best New Year Celebration Destinations: भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने की खूबसूरत जगहें, जहां दोस्तों और परिवार संग जाने पर खूब आएगा मजा

यदि आप नए साल में किसी अच्छी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज्ड हैं की किस जगह जाना सही रहेगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां आप नए साल का जश्न अपने दोस्तों व परिवार के साथ मना सकते हैं. आपको यहां खूब मजा आएगा. 

मसूरी (फोटो ट्विटर)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • गोवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर किसी की पहली पसंद
  • रॉयल लाइफ स्टाइल को करीब से देखने की ख्वाहिस है तो उदयपुर जाएं

भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक के राज्यों में आप जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं. गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर जैसलमेर की सुनहरी रेत के ट्यूनों तक, मुन्नार में सुगंधित चाय बागानों से लेकर, अंडमान के समुद्री तटों की चहल-पहल आपकी खुशियों को दूगना कर देगीं. गोवा के तट आपको काफी भाएंगे. आप अपने दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ इन जगहों पर जाकर नया साल मना सकते हैं. 

गोवा 
गोवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर किसी की पहली पसंद की जगह होती है. बीच वाला यह स्थान नए साल में दुल्हन के तरह सजाया हुआ मिलता है. यहां आपको सुंदर समुद्री तट, सुहावना मौसम और अलग-अलग प्रकार के सी फूड आइटम और रोमांच देखने को मिलेगा. गोवा पार्टी के लिए शानादर स्थल है. यहां के आसपास का माहौल बेहद ऊर्जावान है.शानदार झरनों, राजसी किलों, विश्व धरोहर चर्चों, मंदिरों, मस्जिदों और आराम से बहने वाली नदी के परिभ्रमण में रोमांचक वन्यजीवन के साथ यहां कोई भी कभी भी नहीं ऊब सकता. आप पालोलेम बीच ,बागा बीच ,दुधसागर वॉटरफॉल,बॉम जिसस बसिलिका ,अगुआडा किला ,सैटर्डे नाईट मार्केट ,नेवेल एविएशन म्यूजियम (भारत का एकमात्र नेवल म्येज़ियम), मंगेशी मंदिर (शिव मंदिर),टीटो नाईटक्लब आदि स्थानों में अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं और नए साल का आनंद ले सकते हैं. 

लद्दाख 
यदि आपको पहाड़ों से प्यार है तो आप लद्दाख जा सकते हैं. प्राकृतिक खूबसूरती का आप यहां आनंद ले सकते हैं. यहां आप पंगोंगो झील, मेग्नेटिक हिल या ग्रेविटी हिल, फुगताल मठ, धार्मिक स्थल गुरुद्वारा पथर साहिब, शांति स्तूप, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, कारगिल, त्सो कर झील आदि जगह जाकर अपना नया साल खुशी के साथ मना सकते हैं. 

मनाली
हिमांचल प्रदेश स्थित कुल्लू घाटी के प्रमुख पर्यटक स्थल मनाली में आकर हर कोई अपने आपको स्वर्ग में पाता है.पहाड़ों और देवदार के पेड़ प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को काफी लुभाती है.मनाली को रंगबिरंगे फूलों की घाटी भी कहा जाता है. यदि आप किसी पहाड़ी क्षेत्र में अपना नया साल मानाने की सोच रहे हैं तो मनाली आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा. यहां आपको कई मुख्य आकर्षण जैसे हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ कुण्ड, मणिकरण (गर्म पानी का झरना), रोहतांग पास, ओल्ड मनाली, मनु मंदिर आदि कई स्थल देखने को मिल जायेंगे.

शिमला
हिमांचल में कई सारी जगह हैं जहां आप अपना नए साल का आनंद उठा सकते हैं लेकिन शिमला की बात ही कुछ और है. यदि आप स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए बेस्ट है. आप शिमला में माल रोड ,समर हिल ,जाखू हिल ,तारा देवी मंदिर ,कालका-शिमला ट्रेन की सवारी,स्कैंडल प्वाइंट,चैडविक फॉल्स,जॉनी का वैक्स संग्रहालय,नारकंडा आदि कई स्थानों में अपना नया साल दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. शिमला का नाम हमेशा से ही भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक रहा है.

ऊंटी
तमिलनाडु स्थित ऊंटी में भी जाकर आप नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं. ऊंटी में बहुत सार लोग नया साल मनाने के लिए जाते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यहां आप अपने दोस्त व परिवार के साथ नया साल का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको शांत स्वाभाव का वातावरण और दीवानगी और रोमांचित करने वाली भीड़ दोनों की ही कमी महसूस नहीं होगी. आप यहां डोडाबेट्टा चोटी, कलहट्टी झरना, कोटागिरी हिल, रोज गार्डन आदि की अवलोकन कर सकते हैं. 

उदयपुर
राजस्थान स्थित झीलों के शहर उदयपुर जाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. रॉयल लाइफ स्टाइल को करीब से देखने की ख्वाहिस है तो आप जरूर उदयपुर जाएं. उदयपुर में आप पिचोला झील,सिटी पैलेस (राजस्थान का सबसे बड़ा महल),सज्जनगढ़ पैलेस ,फतह सागर झील,विन्टेज कार म्यूज़ियम,दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन,गुलाब बाग आदि स्थान पर जाकर अपना नया साल मना सकते हैं.

माउंट आबू 
माउंट आबू राजस्थान में एकमात्र पहाड़ी स्टेशन है. यहां आप नए साल पर जा सकते हैं. यह स्थल राजस्थान के अन्य स्थलों की अपेक्षा अधिक ठंडा रहता है.जो एकांत पसंद करते उनके लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. 

वायनाड
केरल पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है.केरल को गॉड्स ऑन कंट्री नाम (ईश्वर का अपना घर) से पुकारा जाता है. केरल के वायनाड में इस साल को सेलिब्रेट करने जा सकते हैं. यहां आपको झरने, मसालों के बागान, उद्यान और कई रेजॉर्ट मिल जायेंगे. जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ नए साल का आनंद ले सकते हैं. केरल में आपको बाणासुर बांध, वायनाड का दर्शनीय स्थल वन्यजीव अभयारण्य आदि रोमांचित करेंगी.

नैनीताल, औली और मसूरी
देवताओं का घर कहे जाने वाले उत्तराखंड में प्रकृति से जुड़े कई स्थल है जहां आप नया साल मना सकते हैं. सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यान के रूप में विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आप जा सकते है. भारत के सभी अन्य पहाड़ी स्टेशनों की तरह, मसूरी, नैनीताल और औली सर्दियों के महीनों के दौरान बर्फबारी की उच्च मात्रा प्राप्त करते हैं. देहरादून से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर स्थित मसूरी पर्यटकों के बीच एक सर्दी गंतव्य के रूप में बहुत लोकप्रिय है. हिमालय की गोद में बसा नैनीताल समुद्र तल से तकरीबन 2000 मीटर की ऊंचाई पर है.इस ऊंचाई के कारण ही यहां का तापमान सालभर लगभग थोड़ा ठंडा ही रहता है.अगर आप बर्फ़ से ढकी चोटियां देखना चाहते हैं तो यहा जा सकते हैं.

 

कोलकाता
भारत में नए साल का जश्न कोलकाता में काफी अच्छे तरह से किया जाता है. कोलकाता में ट्रेडिशनल तरह से मनाया जाने वाला नया साल विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां पर कई आयोजन होते हैं जिनका आनंद नए साल की शाम को लिया जा सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED