Nitish Kumar Unveiled Developmental Projects: समस्तीपुर को नीतीश कुमार की सौगात, 1100 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं का किया शुभारंभ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने 1100 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

समस्तीपुर में 500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • सीएम नीतीश कुमार ने 147 योजनाओं का शिलान्यास किया
  • 51 परियोजनाओं का उद्घाटन किया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने 1100 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भोला टॉकीज गुमती और मुक्तापुर गुमती पर आरओबी (पुल) निर्माण कार्य का सीएम ने शिलान्यास कर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा पर सबसे पहले अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल के भवन की आधारशिला रखी. इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बासुदेवपुर पहुंचे और मुक्तापुर मोईन में पार्क बनाने को चल रहे सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को बेहतर तरीके से पार्क निर्माण को लेकर दिशा निर्देश भी दिया. शेखूपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत विकसित किए गए तालाब के जायजा भी लिया. साथ ही मछली पालन को लेकर तालाब में उन्होंने बच्चा छोड़ा.

सीएम नीतीश कुमार ने जिले के लोगों के लिए चिरप्रतीक्षित मुक्तापुर गुमती और भोला टॉकीज गुमती पर बनने वाले आरओबी (पुल) निर्माण कार्य का मुक्तापुर गुमती के पास आधारशिला रखी. इसके बाद सीएम सेखोपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत शिवगंगा पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही विभिन्न विभागों के बने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में अपनी उपलब्धियों को उनके समक्ष गिनाया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 43664.252 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 147 योजनाओं का शिलान्यास किया है. इसके अलावा 50082.229 लाख रुपये की लागत से निर्मित अलग अलग विभागों के 51 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर शहर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं.

Read more!

RECOMMENDED