Noida Aerotropolis City: जेवर एयरपोर्ट के पास बसाई जाएगी देश की पहली एयरोट्रोपोलिस सिटी, जानें खासियत

उत्तर प्रदेश में नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एयरोट्रोपोलिस सिटी विकसित की जाएगी. इस एयरोट्रोपोलिस सिटी में घर, स्कूल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स के साथ -साथ इंडस्ट्रियल एरिया और स्पोर्ट्स व एंटरटेनमेंट कॉम्पलेक्स भी होंगे.

Noida International Airport
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी एयरोट्रोपोलिस सिटी
  • बनेगा ओलंपिक पार्क भी

नोएडा एयरोट्रोपोलिस रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल, दोनों जरूरतों को पूरा करेगा. इसमें एक इनोवेशन और टेक हब, कमर्शियल सेंटर, एक लॉजिस्टिक्स सेंटर, हॉस्पिटेलिटी विकल्प और मनोरंजन सहित विविध प्रकार के फीचर्स होंगे. होटल, सर्विस अपार्टमेंट और प्रोफेशनल ऑफिस की योजनाओं के साथ, हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र एयरोट्रोपोलिस के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.

नवाचार और तकनीकी केंद्र के हिस्से के रूप में, YEIDA एक जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) पार्क, अनुसंधान और विकास केंद्र, साथ ही सूचना और सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है. कमर्शियल डेवलपमेंट के अंतर्गत शॉपिंग मॉल, प्रदर्शनी हॉल और शोरूम के निर्माण के प्रस्ताव हैं. गोदामों, माल ढुलाई परिसरों और लॉजिस्टिक्स पार्कों के लिए भी जगह आवंटित की जाएगी. 

क्या हैं मुख्य फीचर्स 
> इनोवेशन और टेक हब: बायोटेक पार्क, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, कॉर्पोरेट ऑफिस, डाटा सेंटर, इंफर्मेशन और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, एयरो मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेंटर

> कमर्शियल सेंटर: रिटेल स्टोर्स और शोरूम, शॉपिंग मॉल्स, एग्जीहीबिशन हॉल 

> लॉजिस्टिक हब: वेयरहाउस, ट्रांजिंट फैसिलिटी, फ्रेट कॉम्पलेक्स, लॉजिस्टिक पार्क्स

> हॉस्पिटेलिटी: होटल, कनेक्शन सेंटर, रिजॉर्ट, बैंकवेट हॉल्स, गेस्टहाउस, वेलनेस और हेल्थ सर्विस, सर्विस अपार्टमेंट, प्रोफेशनल ऑफिस

> एंटरटेनमेंट हब: स्पोर्ट्स फैसिलिटी, रिक्रिएशनल हब 

> स्मार्ट रेजिडेंशियल जोन: लॉ-राइज रेजिडेंशियल हाउस 

कैसे होगा जमीन का इस्तेमाल:

  • कमर्शियल स्पेस- 601 एकड़
  • मल्टीपल लैंड यूज (हॉस्पिटेलिटी)- 662 एकड़
  • मल्टीपल लैंड यूज (इंडस्ट्रियल)- 608 एकड़
  • एयरो सर्विसेज- 330 एकड़
  • लॉजिस्टिक्स- 313 एकड़
  • इंस्टिट्यूशनल- 138 एकड़
  • रेजिडेंशियल- 457 एकड़
  • रोड- 1822 एकड़
  • पार्क्स- 240 एकड़
  • ग्रीन बेल्ट- 336 एकड़
  • वाटरबॉडी- 81 एकड़

बनेगा ओलंपिक पार्क भी
एयरोट्रोपोलिस को पहली बार पिछले साल मार्च में टाउनशिप के मास्टर प्लान 2041 पर YEIDA की बैठक में प्रस्तावित किया गया था. मास्टर प्लान के अनुसार, हवाई अड्डे के आसपास शहर का विकास अधिकारियों और प्रोफेशनल्स को दूर के बाजारों के लिए कुशल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, होटलों के समूह, मनोरंजन विकल्प और रिटेल इस्टेब्लिशमेंट यात्रियों और स्थानीय समुदाय दोनों को सेवा प्रदान करेंगे. स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के लिए, हवाई अड्डे के शहरी क्षेत्र के विकास के भीतर चिकित्सा और कल्याण केंद्रों की योजना है. 

एयरोट्रोपोलिस के अलावा, यूपी सरकार सेक्टर 22 में 1,100 एकड़ में एक ओलंपिक पार्क की भी योजना बना रही है. इसमें एक ओलंपिक सिटी होगी, जिसमें विभिन्न ओलंपिक खेलों को समर्पित 29 अखाड़े बनाए जाएंगे. 

 

Read more!

RECOMMENDED