अब गंगा के अलावा सहायक नदियों के तट पर भी होगी आरती, नदी के घाट पर लगेंगे मेले

गंगा की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अब गंगी की सहायक नदियों की भी देखभाल की जाएगी. जिसकी शुरूआत सभी सहायक नदियों के तट पर आरती करने से की जाएगी. गंगा की 13 सहायक नदियों के लिए जो योजना बनायी गयी है उसके अनुसार इन नदियों के तट पर प्रमुख जिलों में पक्के घाट बनाए जाएंगे.

गंगा
शिल्पी सेन
  • लखनऊ ,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • सहायक नदियों पर भी होगी गंगा आरती
  • गंगा की स्वच्छता के लिए सहायक नदियों का संरक्षण

अगर आप काशी के घाट पर और प्रयाग में संगम पर गंगा आरती देख चुके हैं तो आपके मन में उस आध्यात्मिक माहौल को देखने की इच्छा बार-बार होगी.अब यूपी के कई जिलों में आपको अलग अलग नदियों के किनारे वैसा आध्यात्मिक अनुभव होगा. अब गंगा की सहायक नदियों में भी वही माहौल मिलेगा, क्योंकि यूपी सरकार ने गंगा की सहायक 13 नदियों पर गंगा आरती कराने का फ़ैसला किया है. हर शाम ये आरती होगी. इन नदियों के किनारे आरती के लिए पक्के प्लेटफॉर्म बनाने की योजना यूँ तो योगी सरकार के पहले कार्यकाल में बनायी गयी थी जिसमें प्रदेश भर में 1000 से ज़्यादा स्थलों पर आरती के लिए घाट बनाए जाने पर काम शुरू किया गया था. लेकिन अब इसे विस्तार देते हुए इस पर गंगा आरती करवाने की योजना को मूर्त रूप देने पर काम शुरू हो गया है.

सहायक नदियों पर भी होगी गंगा आरती
गंगा के तट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती का दायरा बढ़ाकर अब गंगा की सहायक नदियों तक किया जा रहा है. इसकी पहल शुरू हो गयी. गंगा के संरक्षण और गंगा स्वच्छता के लिए घाट या तट पर आरती और अन्य आयोजन किया जाता है.नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए काम देश भर में जारी है.उत्तर प्रदेश में इस दायरे में अब गंगा की सहायक नदियों को भी शामिल किया गया है.रामगंगा , सरयू, राप्ती, वरुणा, घाघरा, बेतवा, सई, यमुना, केन, हिंडन, गोमती जैसी नदियों का कायाकल्प किया जाएगा. ये वो नदियाँ हैं कुछ जिलों में बहकर गंगा नदी में मिलती हैं.जिन ज़िलों में ये नदियाँ आती हैं वहाँ इनके तट पर शाम की आरती और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे.तट पर समय-समय पर मेले के आयोजन की भी व्यवस्था की जाएगी.इसके लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

गंगा की स्वच्छता के लिए सहायक नदियों का संरक्षण
दरअसल नमामि गंगे के आयोजनों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार इस बात को कहा है कि गंगा की सहायक नदियों को संरक्षित किए बिना मां गंगा की स्वच्छता संभव नहीं. इसलिए योगी के पिछले कार्यकाल में जहां बिजनौर से बलिया तक ‘गंगा यात्रा’ का आयोजन कर गंगा नदी की स्वच्छता और तट पर आयोजनों की श्रृंखला तैयार की गयी थी वहीं गंगा के घाटों को अलग-अलग जिलों में पक्का बनवाने का निर्देश भी दिया गया था.इस कार्यकाल में भी जहां नमामि गंगा से जुड़े प्राजेक्ट्स पर यूपी में काम में तेजी लाने को प्राथमिकता के तौर कर करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अब सहायक नदियों के किनारे आध्यात्मिक आयोजन और मेले की भी योजना बनायी गयी है. यूपी के जल शक्ति विभाग में इस पर दूसरे विभागों की मदद से काम शुरू करने की कार्य योजना बनाई है.

मेले से मिलेगा रोजगार, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा 
गंगा की 13 सहायक नदियों के लिए जो योजना बनायी गयी है उसके अनुसार इन नदियों के तट पर प्रमुख जिलों में पक्के घाट बनाए जाएंगे. साथ ही इन नदियों में गिरने वाले सीवेज को चिन्हित करके उनको बंद किया जाएगा और कई जगह STP भी लगाए जाएंगे.साथ ही इन नदियों के किनारे बसे लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.अभी तक गंगा में गिरने वाले नालों में से कई बड़े नालों को रोक दिया गया है.जिसमें कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा नाला भी है. अब सहायक नदियों में भी उसी स्तर से काम किया जाएगा. इसका उद्देश्य ये है कि इन नदियों के जल में दूषित और सीवेज का पानी न गिरे और जब ये नदियाँ गंगा नदी में मिलें तो इनका जल स्वच्छ रहे. साथ ही पक्के घाट और गंगा आरती के आयोजन से वहाँ स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करने की तैयारी भी है. इससे यूपी में धार्मिक पर्यटन को जहां बढ़ावा मिलेगा वहीं मेले और हाट के आयोजन से स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा.

 

Read more!

RECOMMENDED