Mera Ration 2.0: अब बिना राशन कार्ड दिखाए राशन डिपो से मिलेगा राशन.. नेशनल फूड एंड सिक्योरिटी एक्ट में आया बदलाव, जानिए पूरा मामला

नेशनल फूड एंड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश भर के कोने-कोने में लाभकारी कम कीमत पर राशन लेने का फायदा उठा पा रहे है. इसकी मदद से वह लोग भी दो वक्त का खाना खा पा रहे हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं. लेकिन अब इस एक्ट के तहत एक नया बदलाव आया है, जिससे लाभार्भियों को बिना राशन कार्ड के राशन मिल सकेगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

भारत में देखा जाए तो काफी मात्रा में लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं. साथ ही ऐसे लोगों के लिए आम किराने के दुकानों से खाने पीने के लिए सामान खरीदना भी मुश्किल हो जाता है. जिसके कारण कहा जाता है कि कई लोग हैं जो आज भी दो वक्त का खाना नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने अपनी तरफ से एक एक्ट लागू किया हुआ है, जिससे इन लोगों के लिए कम दामों पर खाने की चीज़े खरीदना आसान हो जाता है. 

भारत सरकार ने नेशनल फूड एंड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश भर में ऐसी कई दुकानें चला रखी हैं, जहां पर कम दामों में खाने की चीज़े मिलती हैं. आम शब्दों में इन्हें राशन की दुकान कहा जाता है. इन राशन की दुकानों से राशन लेने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें बनाई हुईं हैं. साथ ही अब हाल ही में एक नया बदलाव भी किया है.

क्या है राशन की दुकान की शर्तें
राशन की दुकान से राशन लेने की पहली शर्त है कि आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा राशन कार्ड केवल उन्हीं लोगों का बनाया जाता है जिनको इसकी जरूरत है. अगर कोई सरकारी नौकरी करता है तो उसका राशन कार्ड नहीं बनाया जाता. साथ ही राशन कार्ड बनवाने के लिए एक तय कमाई की सीमा रखी हुई है. अगर सालाना कमाई उससे ज्यादा होती है तो उस शख्स का राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है.

क्या है नया बदलाव
राशन डिपो से राशन लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यता पड़ती है. लेकिन सरकार ने कुछ ऐसा बदलाव किया है जिससे अब बिना राशन कार्ड के ही राशन लिया जा सकेगा. इसके लिए अब प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से Mera Ration 2.0 नाम का ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. और इसको दिखाकर राशन डिपो से राशन लिया जा सकता है.

किस तरह करें Mera Ration 2.0 का इस्तेमाल
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद लाभार्थी को अपना आधार कार्ड का नंबर इसमें फीड करना होगा और लॉगिन विद ओटीपी से लॉन-इन करना होगा. ध्यान रहे कि अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप लॉग इन नहीं कर पाएंगे. इसलिए मोबाइल का आधार का एक-दूसरे से लिंक होना जरूरी है. 

ऐप के अंदर लॉग इन करने के बाद आपका डिजिटल राशन कार्ड आपको दिखाई देगा. जिसको आप राशन डिपो पर दिखाकर राशन ले सकते हैं. साथ ही अपनी जानकारी के लिए आप कई फीचर हैं जिनको देख सकते हैं. जैसे कि आपके एरिया के राशन डिपो कहां-कहां हैं, साथ ही आपके राशन कार्ड पर परिवार के किस-किस सदस्य का नाम चढ़ा हुआ है, इसके अलावा आपके राशन कार्ड के जरिए किस-किस चीज को लिया जा सकता है. इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि आप किस-किस महीने राशन ले चुके हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED