दिल्ली के सरिता विहार में पुराने टायरों और खराब बोतलों की मदद से बनाया गया खूबसूरत पार्क

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सेंट्रल जोन के सरिता विहार में इको मित्र पार्क बनाया है. इस पार्क का निर्माण पुराने टायर और बेकार पड़ी बोतलों की मदद से किया गया है, जोकि देखने में काफी सुंदर लगता है.

Eco Mitra Park, New Delhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • पार्क को शून्य लागत पर बनाया गया है
  • प्लास्टिक की बनी चीजों पर लगे रोक

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सेंट्रल जोन के सरिता विहार में इको मित्र पार्क बनाया है. इस पार्क का निर्माण पुराने टायर और बेकार पड़ी बोतलों की मदद से किया गया है, जोकि देखने में काफी सुंदर लगता है. इस अनोखे पर्यावरण के अनुकूल पार्क को एसडीएमसी ने आरंभ ट्रस्ट फॉर विमेन एंड चिल्ड्रन और कासा ड्रीम्स एस्टेट के सहयोग से विकसित किया है. इस पहल के माध्यम से, SDMC 3Rs के सिद्धांत को बढ़ावा दे रहा है जिसका मतलब रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल है. 

पार्क को शून्य लागत पर बनाया गया है
ईको मित्र पार्क को एसडीएमसी ने शून्य लागत पर विकसित किया है. सिविक एजेंसी का उद्देश्य लोगों को इन मामलों में जागरूक करना है जिसके जरिए वो वेस्ट मेनेजमेंट, होम कम्पोस्टिंग (घरेलू खाद), खरीदारी के लिए कपड़े के थैलों के उपयोग आदि के लिए प्रोत्साहित हों. 

प्लास्टिक की बनी चीजों पर लगे रोक
नजफगढ़ जोन के साध नगर, ओम विहार, मंगलापुरी, छावला एक्सटेंशन, कापसहेड़ा, दुर्गा पार्क और शिवपुरी में बड़े पैमाने पर जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्रोत पर कचरे को अलग करने, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) पर ध्यान केंद्रित किया गया. इसी तरह का एक अभियान महावीर एन्क्लेव मार्केट में भी चलाया गया जहां दुकानदारों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों पर एसयूपी (SUP) का इस्तेमाल न करें. कार्यक्रम में भाग लेने वाले दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और अपने आसपास को साफ रखने का आश्वासन दिया.

वेस्ट जोन के विष्णु गार्डन में गीले और सूखे कचरे को स्रोत स्तर पर अलग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

(दिल्ली से राम किनकर की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED