एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, यमुना अथॉरिटी ने लाँच किया स्कीम..आज से ही कर सकते हैं आवेदन

Noida Commercial Plot Scheme 2022: लंबे इंतजार के बाद यमुना अथॉरिटी ने आखिरकार लोगों के लिए एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का एक सुनहरा मौका फिर शुरू किया है. बता दें कि प्लॉट पाने के लिए 7 सितंबर से आवेदन करना होगा. जबकि 7 अक्टूबर को यह स्कीम बंद हो जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • रजिस्ट्रेशन की राशि 1 लाख से शुरू होकर 37 लाख तक रखी गई
  • इस स्कीम के लिए यमुना प्राधिकरण ने लोन का भी किया है इंतजाम

यमुना प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट की स्कीम जारी की है. इस स्कीम में 60 मीटर, 90 मीटर, 120 मीटर, 162 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर और 2000 स्क्वायर मीटर के प्लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है.

7 अक्टूबर को बंद हो जाएगी स्कीम 

यह रेजिडेंशियल प्लॉट सेक्टर 16,17,18, 20 और 22d में निकाले गए हैं. इस स्कीम में प्लॉट पाने के लिए 7 सितंबर से आवेदन करना होगा. जबकि 7 अक्टूबर को यह स्कीम बंद हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर 2022 को इस स्कीम का ड्रॉ किया जाएगा.

अलग-अलग बैंकों से ले सकते हैं लोन

दरअसल, यह प्लॉट एयरपोर्ट के बेहद नजदीक है और यहां से मेट्रो कनेक्टिविटी भी अच्छी होने की उम्मीद है. यह प्लॉट इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी के भी नजदीक है. इसके पास में मेडिकल डिवाइस पार्क भी मौजूद है. बता दें कि यह उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट है. इस स्कीम के लिए यमुना प्राधिकरण ने लोन का भी इंतजाम किया है. कई अलग-अलग बैंकों के जरिए लोन लिए जा सकते हैं.

अलग-अलग कैटेगरी में हैं 477 प्लॉट्स 

प्लॉट के लिए आवंटित आवेदन करने के लिए फॉर्म ग्रेटर यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए ₹500 और 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा. इसके अलावा यह फॉर्म यमुना अथॉरिटी के दफ्तर से भी हासिल किए जा सकते हैं. यमुना अथॉरिटी ने अलग-अलग कैटेगरी में करीब 477 प्लॉट्स निकाले हैं. जिनका ड्रॉ किया जाएगा. जिनमें सबसे ज्यादा 120 मीटर के 262 प्लॉट शामिल हैं. इनमें कुछ प्लॉट किसानों के लिए कैटेगरी में आवंटित होंगे. कुछ प्लॉट एससी-एसटी कोटे में आवंटित किए जाएंगे. बाकी जनरल कैटेगरी के लिए उपलब्ध होंगे.

इन आवासीय प्लाट के रजिस्ट्रेशन की राशि 1 लाख से शुरू होकर 37 लाख तक रखी गई है. 2000 स्क्वायर मीटर के प्लॉट के रजिस्ट्रेशन राशि 37लाख रुपये तय की गई है. जबकि 1000 sqmt के प्लॉट के लिए 18 लाख, 120 मीटर के प्लॉट की बात करें तो इसके लिए ₹222000 रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ेगी.

Read more!

RECOMMENDED