पाकिस्तान का 'ऑपरेशन ग्लाइडर' डिकोड, बॉर्डर पर भारतीय सेना अलर्ट

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और ऑर्मी के 'ऑपरेशन ग्लाइडर' को डिकोड कर लिया है. भारतीय सेना बॉर्डर पर किसी भी तरह के घुसपैठ को नाकाम करने के लिए अलर्ट है.

प्रतिकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • पाकिस्तान की साजिश का खुलासा
  • ग्लाइडर के जरिए घुसपैठ की साजिश
  • बॉर्डर पर भारतीय सेना अलर्ट

पाकिस्तान सालों से भारत में घुसपैठ करता रहा है. हमारी सेना भी उसी अंदाज में मुंहतोड़ जवाब देती रही है. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. एक बार फिर पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन ग्लाइडर' चलाया है और इसके जरिए घुसपैठ का प्लान बनाया है. लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने ISI और उसकी ऑर्मी की हरकत को पकड़ लिया है. 
पाकिस्तान सर्दियों में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है. पाकिस्तान इसके लिए ग्लाइडर का इस्तेमाल कर सकता है.  पाकिस्तानी सेना PoK के पास लॉन्चिंग पैड तैयार कर रही है, जिसके जरिए जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को दाखिल कराने की योजना है.  लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. हमारे जवान बॉर्डर पर अलर्ट हैं और हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों के घुसपैठ के लिए एलओसी और आईबी के पास लॉन्च पैड तैयार कर रही है, जहां से आतंकियों के साथ विस्फोटक भेजने की भी साजिश है. 

ISI की साजिश-
ISI आतंकियों को सिंगल राइडर वाले ग्लाइडर मुहैया करा रही है. ग्लाइडर के जरिए 20 किलोग्राम तक विस्फोटक, एके- सीरीज रायफल भेजने की साजिश है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लॉन्चिंग पैड से लॉन्च किए गए ग्लाइडर 600 से 1200 मीटर तक जा सकते हैं. ये ग्लाइडर 50 से 100 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकते हैं. इसके जरिए आतंकी आसानी से भारतीय बॉर्डर में दाखिल हो सकते हैं. 

कैंप में 8000 आतंकी-
खुफिया एजेंसियों ने ये भी खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए भी आतंकी भेजे हैं. इनमें से 8 हजार आतंकियों को पीओके के आतंकी कैंपों में रुकवाने के इंतजाम किए गए.  इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं. एजेंसियों को शक है कि इन आतंकियों को पीओके के रास्ते कश्मीर में दाखिल कराने की साजिश है. हालांकि बॉर्डर पर भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह के घुसपैठ को नाकाम करने में माहिर है. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!

RECOMMENDED