माना जाता है कि मानव शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश. और इसी सिद्धांत के आधार पर, रविवार को दिल्ली के रोहिणी में एक उद्यान खोला गया है. रोहिणी के सेक्टर -15 में इस 'पंचतत्व उद्यान' को लगाया गया है. और यह उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है.
पार्क में लगाए गए कपूर, इलायची के पेड़
उत्तरी दिल्ली की पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल ने पीटीआई से कहा कि बगीचे में पानी, मिट्टी और पत्थरों सहित प्रकृति में पाए जाने वाले पांच तत्वों से युक्त एक ट्रैक तैयार किया गया है. इससे ऐसे लोगों को मदद मिलेगी जो किसी तरह के त्वचा रोग और उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) से जूझ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पार्क में कपूर, इलायची और अन्य पौधे लगाए गए हैं. भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन किया. इस मौके पर बहुत से स्थानीय लोग भी मौजूद थे. पंचतत्व उद्यान नागरिकों को उनके दिमाग और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगा.