Special Trains on Holi: होली पर यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, रेलवे चलाने वाला है और चार स्पेशल ट्रेनें

इस साल होली 8 मार्च को मनाई जाएगी और इसलिए अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों ने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों के लिए है यह गुड न्यूज.

Indian Railways
gnttv.com
  • प्रयागराज,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 8 मार्च को है होली का त्योहार
  • स्पेशल ट्रेन चला रहा है रेलवे

होली के त्यौहार पर अब रेल से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को परेशान नही होना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे अब होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल ट्रेन और चलाने वाला है. रेलवे ने जबलपुर से दानापुर, रानी कमलापति से दानापुर और अहमदाबाद से पटना के बीच अलग-अलग होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

ट्रेन नंबर-02191-02192, जबलपुर-दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल जबलपुर से 6 मार्च को रात 8:05 पर चलेगी और रात 1:50 पर छिवकी और सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से 7 मार्च को दिन में 11:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे छिवकी व रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

सभी ट्रेनों का टाइमटेबल
ट्रेन नंबर-02155 -02156, रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 5 व 12 मार्च को दोपहर 2:20 पर चलेगी और रात 1:50 बजे छिवकी पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से 6 व 13 मार्च को सुबह 11:30 बजे चलेगी और शाम 5:40 बजे छिवकी, और फिर भोर में 5:50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इससे पहले रेलवे ने मुंबई रूट की दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी. 

अब 4 नई ट्रेनों के संचालन के बाद होली के सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को होली के त्यौहार पर अपनों के बीच पहुंचने में आसानी होगी.

(पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED