राजस्थान सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल की कीमत 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 रुपए प्रति लीटर कम की है. मंगलवार आधी रात से नई कीमतें लागू होंगी. इससे राज्य सरकार को सालाना 3500 करोड़ रुपए की हानि होगी.

राजस्थान में कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • पेट्रोल पर 4 और डीजल पर 5 रुपए की राहत
  • मंगलवार आधी रात से लागू होंगी नई कीमतें
  • राज्य सरकार को सालाना 3500 करोड़ की हानि

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम किए जाने के 13 दिनों के बाद राजस्थान सरकार ने भी जनता को बड़ी राहत दी है. राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए हैं. पेट्रोल की कीमत 4 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 रुपए प्रति लीटर कम की गई है.

मंगलवार को राजस्थान कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू होगी. इससे राज्य सरकार को 3500 करोड़ रुपए की सालाना हानि होगी.

दिवाली पर केंद्र सरकार ने दी थी बड़ी राहत

इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए कीमत कम की गई थी. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की अपील की थी. भाजपा शासित ज्यादातर राज्य सरकारों के अलावा पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर रेट कम किए थे.

पेट्रोल-डीजल की कीमत

  पुरानी कीमत(रु/प्रति लीटर) नई कीमत(रु/प्रति लीटर)
पेट्रोल 111.10 106.10
डीजल 95.71 90.71

Read more!

RECOMMENDED