Petrol Price: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए हुआ सस्ता

Maharashtra Petrol Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है. पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता हुआ है. उधर, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम भी घट गए हैं.

महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता
  • शिंदे सरकार ने वैट में की कटौती
  • पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए सस्ता

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर गुड न्यूज आई है. महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई है. पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए और डीजल के दाम में 3 रुपए की कटौती की गई है. हालांकि महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी राज्यों में कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है. लगातार 55वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. उधर, इंटरनेशनल मार्केट से भी अच्छी खबर आई है. कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. एक बैरल की कीमत 98.61 रुपए तक आ गई है.

महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल सस्ता-
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है. सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर वैट में 3 रुपए की कटौती की है. इसके बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और 97.28 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि आज पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है और एक लीटर डीजल की कीमत 94.24 रुपए हो गई है.

सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में-
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 79.74 रुपए प्रति लीटर है.

किस शहर में क्या है रेट-
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है तो एक लीटर डीजल की कीमत 92.76 रुपए है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए है, जबकि डीजल की कीमत 89.76 रुपए है. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए बिक रहा है तो डीजल 94.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है. उधर, राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED