गरीब देशों में कम कीमत पर मिलेगी कोरोना की गोली, फाइजर देगा मंजूरी

फाइजर गरीब देशों को कम कीमत पर कोरोना की गोली उपलब्ध कराएगा. 95 गरीब देश के लोगों को इससे लाभ होगा. दुनिया की आधी से अधिक आबादी इन देशों में रहती है. फाइजर की तरफ से कोरोना की जो गोली बनाई गई है उससे महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • डरबन,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • 95 देशों को कम कीमत पर मिलेगी कोरोनी की फाइजर गोली
  • एशिया और अफ्रीका के ज्यादातर देशों को होगा लाभ

कोरोनावायरस के खिलाफ टीके के बाद अब गोली भी तैयार हो गई है. गोली से भी अब कोरोना का इलाज होगा. कई देश इस पर रिसर्च कर रहे हैं और कई कंपनियों ने गोली तैयार भी कर ली है. लेकिन, इसकी कीमत को लेकर अभी सिर्फ चर्चा ही हो रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना गोली की कीमत 500 से 1000 रुपए तक हो सकती है.

95 गरीब देशों को होगा लाभ
इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि फाइजर गरीब देशों को कम कीमत पर कोरोना की गोली उपलब्ध कराएगा. मंगलवार को कंपनी की तरफ से इसको लेकर घोषणा की गई है. 95 गरीब देश के लोगों को इससे लाभ होगा. दुनिया की आधी से अधिक आबादी इन देशों में रहती है. फाइजर की तरफ से कोरोना की जो गोली बनाई गई है उससे महामारी को 
फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही कोरोना की वजह से होने वाली गंभीर बीमारी से भी बचाएगा.

एशिया और अफ्रीका के ज्यादातर देशों को होगा लाभ
कोरोना की फाइजर गोली को लेकर जिन देशों के साथ समझौते होंगे, उसके तहत रॉयल्टी फ्री लाइसेंस दिया जाएगा. उन्हें फाइजर गोली का फॉर्मूला दिया जाएगा जिससे वे दवा को तैयार कर सकेंगे और 95 विकासशील देशों को बेच सकेंगे. एशिया और अफ्रीका के ज्यादातर देशों को इससे लाभ होगा. जिन देशों में अभी कोरोना वैक्सीन की कमी है, उनके लिए यह बहुत अच्छी बात है. गोली के माध्यम से कोरोना का इलाज किया जा सकेगा.

प्रभावी है कोरोना की फाइजर गोली
क्लीनिकल ट्रायल में यह पाया गया है कि कोरोना की फाइजर गोली काफी प्रभावी है. इसे वैसे लोगों पर ट्रायल किया गया है जिन्होंने अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है और उन्हें कोरोना का अधिक खतरा है. कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें फाइजर की गोली दी गई. वर्तमान में कोरोना की इस गोली की जरूरत उन देशों में ज्यादा है जहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. चूंकि, कोरोना की गोली को लोग खरीदकर घर भी ले जा सकते हैं, तो ऐसे में यह वैक्सीन से ज्यादा कारगर होगा. गोली आने के बाद अब कोरोना से जंग और आसान हो जाएगी.

Read more!

RECOMMENDED