PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त में क्यों हो रही है देरी, जानिए

PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश में सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. अब तक इस योजना के 11 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में आ चुका है, लेकिन 12वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं आया है. इस कारण किसान चिंतित हैं. तो जानिए 12वीं किस्त के पैसे आने में क्यों देरी हो रही है?

PM Kisan 12th Installment Release Date
अनिरुद्ध गोपाल
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 12वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी
  • सितंबर महीने में किसानों के खाते में आ सकता है 12वीं किस्त का पैसा

PM Kisan Yojana Latest Update: देश के किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश में सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में एक किसानों को हर साल आर्थिक सहायता देने के लिए देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत सरकार अब तक 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है, जबकि अगली किस्त यानी 12वीं किस्त का पैसा अब तक किसानों के खाते में नहीं आया है. वैसे तो 12वीं किस्त आने का समय 1 अगस्त से 30 नवंबर तक है, अक्सर यह अगस्त में ही आ जाती है. इस बार बाढ़ और सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए यह इंतजार बहुत भारी पड़ रहा है.

ऐसे समझ सकते हैं स्टेटस

बता दें कि किस्त के 2000 रुपये किसानों के खातों में आने से पहले पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस में कुछ संकेत मिलने लगते थे. जब राज्य सरकारें आपके दस्तावेजों को वेरीफाइ कर रही हो तो आपके स्टेटस में अगली किस्त के लिए Waiting for Approval by State लिखा दिखता था. इसका मतलब कि अभी 2000 रुपये मिलने में थोड़ी देर है. राज्य सरकार के तरफ से अभी आपके खाते में 2000 की राशि भेजने की मंजूरी नहीं दी गई है.

जिन किसानों के स्टेटस में 12वीं किस्त या अगस्त-नवंबर की किस्त के आगे न तो Waiting For Approval by State लिखा दिख रहा है और FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending का मैसेज भी नहीं दिख रहा है. तो समझिए कि अभी कुछ देर लग सकती है. 

ई-केवाईसी कराना जरूरी

जानकारी के लिए बता दें कि योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से  31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेट बढ़ा दी गई थी. माना जाता है कि जिसने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उसे अगली यानी 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है.

सितंबर महीने में आ सकता है पैसा

बता दें कि सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक सरकार की तरफ से 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. जबकि अगली किस्त यानी 12वीं किस्त के पैसों को लेकर किसान इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही यानि की सितंबर महीने में ही 12वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.

इन कारणों से अटक सकता है पैसा

  • कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय किसान अपना नाम गलत दर्ज कर देते हैं. अगर ये गलती की है, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं.

  • अगर आधार और किसान के बैंक अकाउंट में किसान का नाम अलग-अलग लिखा है तो इसे जरूर ठीक कराएं. ये भी एक कारण हो सकता है.

  • अगर बैंक अकाउंट नंबर या फिर बैंक का आईएफएससी कोड गलत दर्ज हो गया है तो किसान को सम्‍मान राशि नहीं मिलेगी. बैंक डिटेल दर्ज करते समय सारी जानकारी सही दें, नहीं तो सम्‍मान राशि नहीं आने का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है. 

मॉनसून सीजन में किसानों की परेशानी बढ़ी

कई राज्यों में मॉनसून सीजन में हुई जबरदस्त बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां भी बढ़ गईं हैं. बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में भी पानी भर गया है. ये भी एक बड़ी वजह है कि किसान पीएम किसान योजना में मिलने वाली किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

अलग-अलग किस्तों में लाभार्थी हुए किसानों की संख्या

  • 11वीं किस्त (APR-JUL 2022-23)  : 10,92,34,319

  • 10वीं किस्त (DEC-MAR 2021-22)  : 11,14,92,365

  • नौवीं किस्त (AUG-NOV 2021-22)  : 11,19,25,503

  • आठवीं किस्त (APR-JUL 2021-22)  : 11,16,34,202

  • सातवीं (DEC-MAR 2020-21)  : 10,23,56,704

  • छठी किस्त (AUG-NOV 2020-21)  : 10,23,45,806

  • पांचवीं किस्त (APR-JUL 2020-21)  : 10,49,33,494

  • चौथी किस्त (DEC-MAR 2019-20)  : 8,96,27,631

  • तीसरी किस्त (AUG-NOV 2019-20)  : 8,76,29,679

  • दूसरी किस्त (APR-JUL 2019-20) : 6,63,57,850

  • पहली किस्त ( APR-JUL 2018-19): 3,16,14,225

ज्यादा जानकारी के लिए पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. यहां पर आप अपने किस्तों की स्टेटस की जांच कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED