1 जनवरी को आएगी पीएम किसान की 10वीं किस्त, लिस्ट में ऐसे चेक कर सकते हैं नाम

मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में 11.16 करोड़ से ज्यादा  किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई. दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई.  जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

1 जनवरी को खाते में आएगी पीएम किसान की 10वीं किस्त
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • स्कीम के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.6 लाख करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है
  • अब 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10वीं किस्त जारी करेंगे

नए साल का पहले दिन देश के किसानों के खुशियां लेकर आएगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी 10 करोड़ से ज्यादा  लाभार्थियों के खातों में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करेंगे. 

अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं.  सरकार तीन किस्तों में पैसे बैंक खाते में जमा करती है. इस योजना में अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. वहीं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ बातचीत और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे.  इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. 

पहली किस्त अप्रैल में हुई जमा

मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में 11.16 करोड़ से ज्यादा  किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई. दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई.  जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 

आधार नंबर लिंक होना जरूरी

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है. रजिस्ट्रेशन और गलत जानकारी देने पर अकाउंट में पैसे जमा नहीं होंगे. वहीं लाभार्थियों को आधार नंबर लिंक करवाना भी जरूरी है. नाम और रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर किस्त रोकी जा सकती है. 

लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं नाम

PM KISAN लाभार्थी 10वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.  यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है.  नाम चेक करने के लिए-

  • pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं. 
  • लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें. 
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें. 
  • इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. 
  • जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. 
  •  

Read more!

RECOMMENDED