प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. वह 72 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में उनका जन्म हुआ. उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. भारतीय जनता पार्टी इसके उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है. पीएम मोदी आज ही समरकंद से लौटे हैं और जन्मदिन के मौके पर पूरे दिन वह अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे. सबसे पहले वह मध्यप्रदेश में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद अलग अलग कार्यक्रमों में संबोधित करेंगे.
चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे पीएम मोदी
जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी आज नामीबिया से विशेष विमान से भारत लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी देश को सम्बोधित भी करेंगे. बता दें कि भारत में चीते विलुप्त हो चुके हैं. भारत सरकार ने साल 1952 में देश से चीतों के विलुप्त होने की घोषणा की थी. यानी करीब 70 साल के बाद भारत में दोबारा चीतों की वापसी होने जा रही है. भारत ने नामीबिया के साथ इसी साल जुलाई महीने में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और इस समझौते के तहत ही चीतों को भारत लाया गया है.
इन कार्यक्रमों को करेंगे संबोधित
देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी मध्यप्रदेश में ही स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई के छात्रों के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे. दीक्षांत समारोह में करीब 40 लाख छात्र के शामिल होने की खबर है. पीएम मोदी आज काफी व्यस्त रहने वाले हैं. वह आज शाम में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर वो संबोधित भी करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि वह सुरक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माता हैं. उनकाजीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है.
बीजेपी इस तरह मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन
भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है. और इसके तहत पार्टी देश भर में 'अनेकता में एकता' उत्सव, रक्तदान अभियान, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण का आयोजन करेगी. अनेकता में एकता उत्सव के तहत बीजेपी लोगों को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगी. इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए पार्टी जागरूकता अभियान भी चलाएगी.