प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा खत्म हो गया है. अब प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी समेत कई लोगों को विशेष गिफ्ट दिए. पीएम मोदी ने मैक्रों की पत्नी को फूलों और मोर की आकृति वाला बेहतरीन चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर गिफ्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति के बच्चों को भी गिफ्ट दिया है. चलिए आपको उन खास गिफ्ट के बारे में बताते हैं.
पीएम मोदी का फर्स्ट लेडी को गिफ्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी को एक खास टेबल मिरर गिफ्ट किया. यह टेबल मिरर चांदी का है. इसमें फूलों और मोर की आकृति हाथ से उकेरी गई है. चांदी का ये टेबल मिरर राजस्थान की मेटल कारीगरी की समृद्ध परंपरा को दिखाता है. इसे कुशल कारीगर तैयार करते हैं. इसे काफी सावधानी से बनाया जाता है. इसकी चमक के लिए इसे पॉलिश किया जाता है.
राष्ट्रपति मैक्रों को पीएम मोदी का गिफ्ट-
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी विशेष गिफ्ट दिया. पीएम मोदी ने उनको डोकरा आर्टवर्क गिफ्ट किया. इसमें पीतल और तांबे से बने इस टुकड़े में बारीक विवरण है और इसकी चमक को कायम रखने के लिए लैपिस लाजुली और मूंगा का इस्तेमाल किया गया है. यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. डोकरा कला छत्तीसगढ़ की परंपरा है. यह एक मेटल कास्टिंग परंपरा है, इसे मोम तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को गिफ्ट-
पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे को भी गिफ्ट दिया. इसमें लकड़ी से बने रेलवे खिलौने का सेट था. यह गिफ्ट खास इसलिए है, क्योंकि यह पुरानी यादों को सस्टेनेबिलिटी के साथ जोड़ता है. इसे प्राकृतिक रंगों से सजाया गया है. इस खिलौने को लकड़ी से तैयार किया गया है. पीएम मोदी ने जेडी वेंस के दूसरे बेटे को भारतीय लोक चित्रकलाओं पर आधारित जिग-सॉ पजल गिफ्ट किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस की बेटी मीराबेल रोज वेंस को भी खास गिफ्ट दिया. उन्होंने मीराबेल को लकड़ी का बना अल्फाबेट सेट गिफ्ट किया. यह अल्फाबेट सेट पूरी तरह से लकड़ी का बना है. यह पर्यावरण के अनुकूल है. इसमें किसी भी तरह के हानिकारण रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: