आज देश को तरक्की की एक नहीं कई सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान वो अहमदाबाद में इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. ये स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नवसारी में 3 हजार 50 करोड़ की विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. 2 हफ्ते में प्रधानमंत्री का ये दूसरा गुजरात दौरा है. आज प्रधानमंत्री नवसारी और अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और गुजरात गौरव अभियान में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 14 परियोजनाओं का शिला पूजन भी करेंगे और नवसारी में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे.
गुजरात दौरे पर कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में पीएम नवसारी पहुंचेंगे. जहां वो गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर वहां 3,054 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि 12 योजनाओं का शिलान्यास और 14 योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नवसारी के चिकली में तीन लाख से अधिक आदिवासियों को भी संबोधित करेंगे. उनके इस आदिवासी इलाके में आने और आदिवासियों को संबोधित करने के पीछे एक बड़ा राजनीतिक कारण है.
IN SPACe का करेंगे उद्घाटन
असल में पिछले कई महीनों से इस इलाके में एक आंदोलन चलाया जा रहा है. जो तापी-नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का विरोध कर रहा है. लिहाजा कहा जा रहा है कि पीएम के इस दौरे के जरिए आदिवासियों के गुस्से को शांत करने का काम किया जाएगा. इसके अलावा पीएम के इस दौरे पर सबसे अहम सौगात IN SPACe सेंटर की मिलेगी. अहमदाबाद में बनाए गए इस सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.
क्या है IN SPACe?
ये एक नोडल एजेंसी होगी, जिसका मकसद अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा. साथ ही निजी मैन्युफैक्चरर की जरूरतों और मांगों का ध्यान रखेगी और इसरो के साथ मिलकर इन आवश्यकताओं को समायोजित करने के तरीके भी तलाशेगी. इस सेंटर को लेकर निजी कंपनी बेहद उत्साहित हैं. IN SPACe एक ऐसा केंद्र है, जो निजी कंपनी और इसरो के बीच सेतु का काम करेगी. ताकि अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश को और आगे ले जाया जा सके.