PM Modi Podcast: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती है अनोखी, पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री ने सुनाया किस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खास रिश्ते की चर्चा की. पीएम मोदी हाउडी मोदी इवेंट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब मैं मंच से भाषण दे रहा था, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नीचे बैठकर मुझे सुन रहे थे. यह सम्मान दिल छू लेने वाला था. पीएम मोदी ने कहा कि मैं नेशन फर्स्ट वाला हूं, वह अमेरिका फर्स्ट वाले हैं. हमारी जोड़ी जम जाती है.

PM Modi Podcast
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ करीब 3 घंटे का एक लंबा पॉडकास्ट किया. इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर भी बात की.

ट्रंप के साथ अनोखा रिश्ता-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनका रिश्ता अलग ही है. उन्होंने कहा कि उनमें जो जज्बा है, वो कम लोगों में दिखाई देता है. शायद इसीलिए उनके साथ विश्वास का अनोखा रिश्ता बना है. उनके लिए अमेरिका फर्स्ट है तो मेरे लिए भारत फर्स्ट है. मोदी ने बताया कि कई मौकों पर राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच में तालमेल देखने को मिलता है, जो शायद ही दो देशों के टॉप लीडरशिप में देखने को मिलता है.

हाउडी मोदी कार्यक्रम-
मोदी ने ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में मैं और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों उपस्थित थे और स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. इतने लोगों का होना अमेरिका में बहुत बड़ी घटना है. खेलकूद के मैदान में पॉलिटिकल रैली में लोगों की इतनी बड़ी संख्या होना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि इंडियन डायस्पोरा के लोग भी वहां उपस्थित थे और दोनों नेताओं ने स्पीच दी.

ट्रंप का बड़प्पन-
मोदी ने ट्रंप के बड़प्पन की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप स्टेडियम में नीचे बैठकर मुझे सुन रहे थे. यह उनका बड़प्पन है. मैं भाषण कर के नीचे गया और धन्यवाद करने के बाद मैंने उनसे कहा कि अगर आपको एतराज ना हो तो आइए हम पूरे स्टेडियम का चक्कर काट के आते हैं. इतने लोग हैं तो हाथ ऊपर करके नमस्ते करके आ जाते हैं. मोदी ने बताया कि ट्रंप ने बिना किसी विलंब के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और हजारों की भीड़ में चल पड़े.

आपसी भरोसे का भाव-
मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह टच कर गया कि इस व्यक्ति में हिम्मत है. ये डिसीजन खुद लेते हैं और दूसरा मोदी पर उनको भरोसा है कि मोदी ले जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रंप ने सुरक्षा अधिकारियों से पूछे बिना ही उनके साथ चलने का निर्णय लिया. मोदी ने कहा कि इस आपसी विश्वास का भाव मैंने उसी दिन देखा और मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को उस दिन जिस रूप में महसूस किया कि सिक्योरिटी वालों को पूछे बिना मेरे साथ चल देना हजारों लोगों के बीच में.

अमेरिका के लिए समर्पित हैं ट्रंप-
मोदी ने ट्रंप के समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि जब उन पर गोली चली, तब भी मुझे राष्ट्रपति ट्रंप एक ही नजर आए. उस स्टेडियम में मेरा हाथ पकड़ कर चलने वाले ट्रंप और गोली लगने के बाद भी अमेरिका के लिए जीना. अमेरिका के लिए ही जिंदगी. मोदी ने कहा कि ट्रंप का यह समर्पण और उनका 'अमेरिका फर्स्ट' का दृष्टिकोण उनके 'भारत फर्स्ट' के दृष्टिकोण से मेल खाता है, जिससे उनकी जोड़ी बराबर जम जाती है.

 

Read more!

RECOMMENDED