PM Modi In Uttarakhand: मां गंगा के मायके पहुंचे पीएम मोदी, बोले- मां गंगा ने पहले काशी बुलाया, अब लगता है मुझे गोद ही ले लिया, उत्तराखंड में नहीं होना चाहिए कोई भी मौसम ऑफ-सीजन

Prime Minister Narendra Modi ने ​उत्तराखंड के टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यहां कोई भी मौसम ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए. सर्दी हो या गर्मी टूरिस्ट्स का यहां आना-जाना लगा रहना चाहिए.

Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • पीएम मोदी ने मुखवा गांव में की मां गंगा की पूजा
  • नए ट्रैक रूट का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड का दौरा किया, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. यह दौरा उत्तरकाशी जिले के अंतिम सीमावर्ती गांव मुखवा और हर्षिल में हुआ, जहां पीएम मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल पर पूजा की.

पीएम बोले-मुझे हुई ऐसी अनुभूति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा गांव में मां गंगा की पूजा-अर्चना की. यह गांव मां गंगा का मयका कहलाता है. यहां मां गंगा सर्दियों में प्रवास करती हैं. पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा की आरती की और अपने श्रद्धा भावों को प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा, मुझे मां गंगा ने पहले काशी बुलाया है और कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई है कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है.

पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में हर मौसम में पर्यटन को चालू रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो, हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे. उन्होंने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से आह्वान किया और कहा कि इससे स्थानीय लोगों को साल भर रोजगार के अवसर मिलेंगे.

नए ट्रैक रूट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने गंगोत्री नेशनल पार्क में दो नए ट्रैक रूट जादूंगा, जनक ताल और नीलापानी ट्रैक का उद्घाटन किया. ये ट्रैक 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद हो गए थे. पीएम मोदी ने कहा, हमने उन दो गांवों को फिर से बसाने का अभियान चलाया है और बहुत बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी
मुखवा मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी ने हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी. इसके बाद उन्होंने मोटर बाइक और एटीवी रैली को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के तहत हुआ, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे आने का आग्रह किया था. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना था.


 

Read more!

RECOMMENDED