पद्मश्री पाने वाले बंगाल के बुनकर ने पीएम को दिया खास तोहफा, मोदी बोले-इसे संजोकर रखूंगा

पद्मश्री अवॉर्डी बीरेन कुमार बसाक ने प्रधानमंत्री मोदी को खास तोहफा दिया है. उन्होंने पीएम को साड़ी गिफ्ट की है. पीएम मोदी ने साड़ी लेते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है और बीरेन का शुक्रिया अदा किया है.

प्रधानमंत्री मोदी को साड़ी गिफ्ट करते पद्मश्री बीरेन कुमार बसाक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • बीरेन कुमार बसाक ने पीएम को भेंट की साड़ी
  • पीएम ने ट्वीट कर बीरेन का शुक्रिया अदा किया

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले पश्चिम बंगाल के बुनकर बीरेन कुमार बसाक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री न सिर्फ बीरेन के मुरीद हो गए बल्कि उन्होंने ट्वीट कर बीरेन को धन्यवाद दिया और लिखा कि वे इस खास तोहफे को संजोकर रखेंगे.

पीएम ने ट्वीट कर किया शुक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा-"बीरेन कुमार पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से ताल्लुक रखते हैं और वह एक प्रतिष्ठित बुनकर हैं. वे अपनी साड़ियों में भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं. पद्म पुरस्कार विजेताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे कुछ ऐसा भेंट किया जो मुझे बहुत प्रिय है और मैं इसे संजोकर रखूंगा".

बीरेन ने पीएम को एक साड़ी दी है जिस पर उनका चित्र बना है. चित्र में प्रधानमंत्री माइक पर भाषण दे रहे हैं और जनता उन्हें सुन रही है. बीरेन ने जो तस्वीर ट्वीट की है उसमें बीरेन एक तरफ से साड़ी पकड़े हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री साड़ी को पकड़े हुए हैं. साड़ी को देख प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुरा रहे हैं.

कौन हैं बीरेन कुमार बसाक
1951 में पश्चिम बंगाल में जन्मे बीरेन कुमार बसाक कभी गलियों में फेरी लगाकर साड़ी बेचते थे. नादिया के रहने वाले बीरेन ने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया. संघर्ष लंबा चला और उन्होंने अपनी साड़ी कंपनी स्थापित की. बसाक ने अपनी साड़ी पर भारतीय संस्कृति को दर्शाया है. उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED