देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express trains) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) 12 मार्च (मंगलवार) को देशभर में 85,000 करोड़ रुपये की 6,000 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग स्टेशनों के बीच 10 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. वर्तमान में 41 जोड़ी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे में चल रही हैं.
देश को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस
इसके साथ ही 4 वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 रेल सेवाओं के मार्ग विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान पीएम लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु), रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, न्यू जलपाईगुड़ी सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6.40 घंटे में 667 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी होगी आसान
कल से शुरू होने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों में से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को भी दो वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं. एक ट्रेन पटना से लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन तक और दूसरी वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से रांची के बीच चलेगी. पटना से गोमतीनगर (Patna to Gomti Nagar) आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6.05 बजे चलकर अयोध्या होते हुए दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. ये दोनों वंदे भारत ट्रेनें वाराणसी, अयोध्या और गया जैसे धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी. इससे उत्तर प्रदेश मे मौजूद धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि 12 तारीख को प्रधानमंत्री 50000 करोड़ रुपये की करीब 6000 परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें गुड्स शेड, आरसीटी, ओवर ब्रिज और जन औषधि केंद्र सहित कई परियोजनाएं हैं.